उत्तर प्रदेशलखनऊ

भ्रष्टाचार के भव सागर मे डुबा ब्लाक सिधौली

रामनाथ रावत 

सिधौली , सीतापुर।  केंद्र की मोदी सरकार की ओर से गरीबों और आवास विहीन लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई जा रही है। सरकार की मंशा है कि इस योजना के तहत ऐसे लोगों को धन मुहैया कराया जाए, जिनके पास मकान बनवाने के लिए रुपए नहीं है।

परन्तु ग्राम पंचायत बाड़ी के प्रधान हाजी जलीस अंसारी व ग्राम विकास  अधिकारी रामनरेश वर्मा इसके विपरीत दिशा मे काम कर सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे हैं। ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी से साठगांठ के चलते पात्र व्यक्तियों को अपात्र दिखाकर बैंक खातों से पैसा वापस करा दिया है जिसकी शिकायत ग्रामीणो ने ब्लाक स्तर से लेकर  जिलाधिकारी सीतापुर व माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से  की थी।

अधिकारियों की लेटलतीफी के कारण ग्रामीण न्याय पाने के लिए अधिकारियो के आफिसो के चक्कर लगाने पर मजबूर हैं । ग्रामीणो का आरोप है कि ग्राम प्रधान व ग्राम विकास  अधिकारी 15 हजार रुपए से लेकर 25 हजार रुपए प्रति आवास की मांग की थी इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थ होने के कारण प्रधान हाजी जलीस अंसारी व ग्राम विकास  अधिकारी रामनरेश वर्मा ने अपात्र दिखाकर बैंक खातो पैसा वापस करा दिया गया।

उच्चाधिकारियों से शिकायत की परन्तु अभी तक हम पात्र व्यक्तियो को न्याय नही मिला है , ब्लाक सिधौली के अधिकारी दोषियो को बचाने का काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
Close