ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा

राहुल तिवारी/समग्र चेतना
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर तहसील के बंथरा क्षेत्र के औरावां ग्राम सभा में प्रॉपर्टी डीलर के द्वारा अवैध कब्ज़ा देखने को मिल रहा है। यही के निवासी विजय कुमार सिंह बताते हैं कि भू माफियाओं ने महेंदी माता मन्दिर निकट ग्रामसमाज की जमीन पर कब्जा कर रोड निर्माण किया जा रहा है।
इस मामले में ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बावजूद भू माफियाओं ने सरकारी ज़मीन पर अवैध रास्ता बना दिया है। इससे ग्रामीणों में इसके प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है। भूतपूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि औरावां गांव निवासी विजय कुमार सिंह ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को हटाने की गुहार लगाई है। ग्रामीणों का कहना है कि खाली पड़ी सरकारी जमीन पर प्रॉपर्टी डीलरों का कब्ज़ा कायम है। इस समस्या को लेकर तहसील प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद समस्याओं को लेकर जिम्मेदार मौन साधे हुए है। इससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। सरोजनीनगर के उपजिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह का कहना है की मामले की जांच लेखपाल भेजकर जांच कराई जा रही हैं मामला सही पाए जाने पर प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रोपर्टी डीलर के आगे नतमस्तक हुआ तहसील प्रशासन
बंथरा क्षेत्र में इन दिनों प्रोपर्टी डीलर जगह-जगह ग्राम समाज की जमीन व खलिहान, चरागाह, ऊसर, बंजर, तालाब में धड़ल्ले से प्लाटिंग करके खरीदने बेचने का कार्य किया जा रहा हैं। वे सरकारी जमीन पर कच्चा मार्ग दिखाकर भूमि का सौदा कर रहे है। ग्रामीणों का आरोप है कि इसमें तहसील प्रशासन का सहयोग होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। ग्रामीणों का आरोप है कि सरकारी जमीन पर भू माफिया कब्जा जमाकर अपना व्यापार कर रहे हैं।




