उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

हरौनी में पुलिस ने जनता से की सीधी बात

 

एसीपी कृष्णा नगर ने सुनी जनसमस्याएं

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

लखनऊ। बंथरा थाना क्षेत्र के हरौनी स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को पुलिस विभाग द्वारा जनता से सीधी बात (चौपाल) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय नागरिकों से संवाद करते हुए एसीपी कृष्णा नगर रजनीश वर्मा ने कहा कि जनता और पुलिस के बीच विश्वास का रिश्ता जितना मजबूत होगा, कानून-व्यवस्था उतनी ही प्रभावी होगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी प्रकार की समस्या या विवाद की स्थिति में सीधे पुलिस से संपर्क करें, किसी बिचौलिये का सहारा न लें।

पुलिस हर पीड़ित की हर संभव मदद करने के लिए हमेशा तत्पर है। एसीपी वर्मा ने बताया कि जनता की समस्याओं के समाधान के लिए नियमित रूप से तहसील दिवस और थाना दिवस आयोजित किए जाते हैं, जिनमें सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहते हैं। इन आयोजनों में भूमि विवाद जैसे जटिल मामलों का भी त्वरित निस्तारण किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन और जनता की संयुक्त भागीदारी से ही न्याय व्यवस्था को सशक्त बनाया जा सकता है।

महिलाओं से जुड़ी शिकायतों पर उन्होंने कहा कि थानों और चौकियों पर महिला पुलिसकर्मी हर समय उपलब्ध रहती हैं। उन्होंने ग्रामीण महिलाओं से खुलकर अपनी समस्याएं साझा करने की अपील की। इसके साथ ही एसीपी वर्मा ने ग्रामीणों को नशे की प्रवृत्ति से दूर रहने, अपने परिवार के सदस्यों को सही दिशा में प्रेरित करने तथा बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा और सामाजिक जागरूकता ही अपराध नियंत्रण की सबसे बड़ी कुंजी है। साइबर अपराध के संदर्भ में उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि किसी अज्ञात कॉल या लिंक पर विश्वास न करें और यदि ठगी का मामला सामने आए तो तुरंत 1930 नंबर पर संपर्क करें। उन्होंने ग्रामीणों से गाँव में आने वाले फेरीवालों पर नजर रखने, संदिग्ध व्यक्ति का फोटो लेने और सक्षम लोगों से अपने घरों के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की।

कार्यक्रम में थाना प्रभारी बंथरा राणा राजेश सिंह ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को विवादों को पहले आपसी संवाद और समझौते से सुलझाने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने लोगों से अफवाहों से सतर्क रहने, साइबर अपराध से बचने और पुलिस के साथ सहयोग बनाए रखने की भी अपील की।

Related Articles

Back to top button
Close