सरोजनी नगर में भू माफिया ने खलियान की जमीन पर कर डाली प्लाटिंग

- तहसील के अधिकारियों की सांठगाठ से फिर शुरू हो गया तोड़ी गयी बाउंड्रीवाल को बनाने का काम
लखनऊ। (राहुल तिवारी) भू माफियाओ पर सीएम योगी आदित्यनाथ भले ही सख्त हो और बड़े बड़े बाहुबलियों की अवैध सम्पति पर बुलडोजर चल रहा हो लेकिन अधिकारी दबंग भू माफियाओ को संरक्षण देने से बाज नही आ रहे हैं। सरोजनी नगर में भी भू माफिया धडल्ले से चारागाह, ग्रामसभा और खलियानों की जमीन पर कब्जा कर उस पर प्लाटिंग की जा रही है और अधिकारी जानकर भी आँखे मूंदे बैठे हैं।
सरोजनीनगर क्षेत्र में इस समय भूमाफियाओं का जमकर बोलबाला है ये भूमाफिया तहसील के अधिकारियों की सह पर चाहे चारागाह की जमीन हो या फिर ग्राम समाज की या फिर खलिहान की जमीन हो इन सरकारी जमीनों पर कब्जा कर उसे काफी महगी रकम लेकर बेच रहे हैं। इन भूमाफियाओं के साथ तहसील कर्मियों की भी संलिप्तता काफी नजदीकी हैं इसमें एक नाम भूमाफिया मनोज भार्गव का भी काफी चर्चा में है।
बता दे कि भूमाफिया मनोज भार्गव ने सरोजनीनगर क्षेत्र के नटकूर गाँव के पास करीब 2 बीघा 7 बिसवां खलिहान की जमीन पर न सिर्फ अवैध कब्जा कर रखा है बल्कि तहसील प्रशासन की मिलीभगत से यहां पर प्लाटिंग कर करोड़ो के वारे न्यारे भी कर डाले हैं लेकिन तहसील प्रशासन मात्र मूक दर्शक बना तमाशा देख रहा है। बता दे बीते 7 जूलाई को प्रशासन ने मनोज भार्गव के प्लाटिंग के चारो ओर निर्माणाधीन बाउंड्री वाल को जेसीबी से गिरवा भी दिया था लेकिन इस दबंग भू माफिया ने अपने रसूक और पैसों के दम पर एक बार फिर से बाउंड्री बनने का काम मंगलवार को शुरू कर दिया गया है।
*एसडीएम सरोजनी नगर का नही उठा फ़ोन*
इस संदर्भ में जब एसडीएम सरोजनी नगर संतोष कुमार से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका फ़ोन नही उठा।




