योग प्राकृतिक चिकित्सा का महत्वपूर्ण अंग: राजकिशोर पासी

लखनऊ। (राहुल) सरोजनी नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसका संचालन योगाचार्य अमित सिंह व उनके सहयोगी योगेंद्र द्वारा किया गया।इस अवसर पर
योगाचार्य अमित सिंह ने योग व ध्यान के महत्व पर विस्तृत चर्चा करते हुए प्रकाश डाला। इस दौरान योगाचार्य ने कई आस नो के साथ ही सूर्य नमस्कार और योग का अभ्यास भी चिकित्सा केंद्र के चिकित्सकों व कर्मचारियों को कराया।इस मौके पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों में डॉ वसीम शाह, डॉ पुरनूर कौर, कंचन, शैलेन्द्र, सुमन, सतीश, आर के शर्मा, अमित, राम जानकी, प्रियंका, पुष्पा, शुभम, ज्ञान प्रकाश, दीपू, मनीष यादव, गब्बर, उदय , सुनीता स्टाफ नर्स सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
इसी कार्यक्रम के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ही अगले रविवार 27 जून को प्रातः 8 बजे से 9.30 तक योग परामर्श शिविर लगाने का निर्णय लिया गया है।
उधर श्री गांधी आदर्श विद्यालय अमावां परिसर में भाजपा नेता राजेन्द्र सिंह राजू ने स्वामी सागर तट पर अपने सहयोगियों के साथ योगा दिवस के अवसर पर योगा कार्यक्रम आयोजित किया ।इस मौके पर शिव बख्श सिंह चौहान, मुकेश सिंह, चन्द्रभान सिंह, नवीन तिवारी, दुर्गेश सिंह राहुल तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद थे।
वहीं दूसरी ओर सरोजनी नगर के गौरी स्थित देव लोक कालोनी में संचालित सहयोग परिवार द्वारा भी योग दिवस पर योगा कार्यक्रम आयोजित किया सहयोग परिवार अध्यक्ष राजकिशोर पासी ने कहा कि योग प्राकृतिक चिकित्सा का ही एक रूप है।जिसे अपनाना जरूरी है वहीं दरोगा खेड़ा स्थिति संदीप नेचुरोपैथी केंद्र पर ड्रा अर्चना सिंह ने भी योगा दिवस के अवसर पर योग कार्यक्रम आयोजित किया ।इस मौके पर तमाम लोगो ने योगा कार्यक्रम में भाग लिया ।




