माक ड्रिल कर बताए कए दुघर्टनाओं से बचने के उपाय, श्री सांईं जन्मोत्सव पर आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम

श्री सांईं जन्मोत्सव पर आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम
सीतापुर। पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ब्रह्मलीन रामलाल राही द्वारा स्थापित सत श्री साईं शिव शक्ति मंदिर सरायन नदी तट स्थित पक्का जीभा नई बस्ती में विगत वर्षों की भांति श्री साईं जन्मोत्सव का आयोजन 31 दिसंबर शनिवार को किया जायेगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मंदिर के पुजारी पंडित ब्रजेश शास्त्री व पंडित मनोज शास्त्री ने बताया कि प्रातः 7.30 बजे से 9.30 बजे तक मंदिर में स्थापित मूर्तियों का विधिवत स्नान पूजन कराया जायेगा। तदुपरांत पूर्वान्ह 11 बजे से अपराह्न 2 बजे तक श्री साईं पालकी यात्रा का नगर भ्रमण होगा। पुजारी ने बताया कि अपराह्न 2.30 बजे से साईं कृपा तक अतिथियों एवं भक्तजनों के लिए भंडारे का आयोजन कराया जाएगा। मंदिर के मुख्य न्यासी व पूर्व विधायक रमेश राही तथा राज्यमंत्री कारागार उप्र शासन सुरेश राही ने साईं भक्तों से अपील की है कि वह अधिकाधिक संख्या में पधारकर श्री साईं जन्मोत्सव पर आयोजित सभी कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर भाग लें और पुण्य के भागी बनें।
माक ड्रिल कर बताए कए दुघर्टनाओं से बचने के उपाय
बिसवां/सीतापुर। कारखानों में हो रही दुर्घटनाओं को रोंकने के लिए सेकसरिया शुगर मिल में एक ऑनलाइन इमरजेंसी प्लान तैयार किया गया, जिसका प्रदर्शन मिल परिसर में हुआ। इस प्रदर्शन में कारखाना में अचानक आग लग जाने से किस तरह उस पर काबू पाया जाए साथ ही इस घटना से घायल व्यक्ति को किस तरह बचाया जाए, उसके लिए एंबुलेंस व डॉक्टर की व्यवस्था कैसे की जाए। इस सब का एक रिहर्सल किया गया। इस माक ड्रिल का उद्देश्य सुरक्षाकर्मियों को प्रशिक्षण देना है, जिससे यदि अचानक कारखाने में कोई दुर्घटना घटित हो तो वह तुरंत कैसे कार्य करेंगे। इस माक ड्रिल को संपन्न कराने में कोजन के जीएम एसजे. राव सुरक्षा अधिकारी बी .के. पांडे उप महाप्रबंधक प्रशासन संतोष सिंह व मिल चिकित्सक अमित सक्सेना का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर अग्निशामक के अधिकारी सुरक्षाकर्मी व स्थानी संकट स्थित समूह के सदस्य मौजूद रहे।




