भगवान के विवाह का वर्णन सुन मंत्रमुग्ध हुए लोग

- हरौनी में चल रहे लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में पंहुचे बंथरा थाने के पूर्व प्रभारी ने किया रुद्राभिषेक
लखनऊ। बंथरा के हरौनी स्थित झाड़ेश्वर महादेव मंदिर में चल रहे लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में बुधवार को मिथिला से पधारे अरविंद स्वामी महाराज ने भगवान के विवाह का मनमोहक वर्णन कर जहां सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया वही सीता विवाह व लक्ष्मण-परशुराम संवाद को सुनकर स्रोत भावभीवोर हो गए।
सरोजनीनगर क्षेत्र के ग्राम हरौनी में लगातार चल रहे श्री लक्ष्मी महायज्ञ , रासलीला, में बुधवार को पूर्व थाना प्रभारी रमेश सिंह रावत ने पहुंचकर श्री झाणेश्वर महादेव का रूद्राभिषेक किया। मिथला से पधारे अरविंद स्वामी जी महाराज ने भगवान के विवाह का बड़ा सुन्दर वर्णन किया जिसमें लक्ष्मण परशुराम संम्वाद सीता जी की विदाई के प्रसंग को सुनकर दर्शक भावुक हो पडे।
दर्शनीय रासलीला के अन्तर्गत द्रौपदी चीरहरण का प्रसंग देखकर दर्शक भावुक हो पड़े। अयोध्या से पधारे बाल स्वामी जी महाराज एवं राजेश सिंह चौहान ने बताया कि 18 तारीफ को बिन्दु गदयाचार्य जी महाराज एवं जगदगुरु रामानुज चार्य जी यहां पधारेगे और उनके आशीर्वचन लोगो सुनने को मिलेंगे।




