बंथरा में वृद्ध की लाठी डंडों से पीटकर हत्या

मामूली कहासुनी में दबंग युवक ने घटना को दिया अंजाम
राहुल तिवारी
लखनऊ! राजधानी के थाना क्षेत्र बन्थरा में मामूली कहासुनी पर एक युवक ने गांव के वृद्ध पर लाठी-डंडों से हमला करके मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद क्षेत्र में हडकंप मच गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची बन्थरा पुलिस ने मामले की पड़ताल करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आवश्यक कार्यवाही की है।
बंथरा थाना क्षेत्र के शीतला माता मंदिर के पास रह रहे मोहम्मद इदरीश उम्र (65) वर्ष से गांव के ही युवक सूरज से किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई कहासुनी के बाद सूरज ने बुजुर्ग इदरीश के ऊपर डंडे से हमला कर दिया। सूरज की पिटाई से वृद्ध की मौके से ही मौत हो गई। घटना की सूचना गांव में मानो आग की तरह फैल गई।
आरोपी ने मामूली कहासुनी में अधेड़ को डंडों से पीट-पीटकर मार डाला। वही इस संबंध में बंथरा थाना प्रभारी सुखबीर सिंह भदौरिया से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बुजुर्ग इदरीश और आरोपी की बीच शराब को लेकर कहासुनी हुई थी।
आरोपी ने बुजुर्ग पर डंडे से वार कर दिया आरोपी के डंडे से सिर पर ज्यादा चोट लगने से मौके पर ही मृत्यु हो गई। म्रतक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना के संबंध में अन्य पड़ताल की जा रही है।




