उत्तर प्रदेशलखनऊ

चोरों ने तीन घरों में किया चोरी का प्रयास, दो में रहे असफल

चोरों ने तीन घरों में किया चोरी का प्रयास, दो में रहे असफल
महमूदाबाद/सीतापुर। नगर के सुंदौली में एक युवक ने तीन घरों में घुसकर चोरी का प्रयास किया जिसमें वह एक स्थान पर मोबाइल चुनाने में सफल रहा। तीसरे घर में घुसने पर ग्रामीणों द्वारा अपने को घिरते देख युवक ने अपने को अंदर बंद कर लिया। सूचना पर डायल 112 की टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक को बाहर निकाला गया और कोतवाली पहुंचाया।

पुलिस ने शांतिभंग की आशंका में युवक का चालान किया है। बीती रात महमूदाबाद कस्बे के सुंदौली वार्ड निवासी कफील अहमद के घर एक युवक घुस गया और यहां से एक मोबाइल चोरी कर ले गया। इसके बाद वह बगल के नसरुद्दीन के घर घुसा जहां परिजनों के जग जाने से वह भाग निकला और बगल के खाली पड़े अनीस अहमद के घर में घुस गया। ग्रामीणों को आते देख युवक ने अपने आप को कमरे में बंद कर लिया। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी 112 डायल कर पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को पकड़कर कोतवाली लाई। पंूछतांछ युवक ने अपना नाम राजू पुत्र राम खेलावन निवासी बीबीपुर कोतवाली महमूदाबाद बताया। कोतवाल विजयेंद्र सिंह ने बताया कि नशे की हालत में युवक दूसरे के घर घुस गया था। युवक का शांतिभग की आशंका में चालान कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button
Close