उत्तर प्रदेशलखनऊ
गैंगेस्टर एक्ट के तीन आरोपियों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई

महमूदाबाद/सीतापुर। सदरपुर पुलिस ने गोकशी करने वाले गैंगेस्टर एक्ट के तीन आरोपियों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की है। पुलिस की गौ-तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि नायब तहसीलदार सुखबीर सिंह के नेतृत्व में सदरपुर कस्बा व थाने के गुरखेत निवासी गुफरान उर्फ पहाड़ी पुत्र शेर अली का गोकशी व गैंगेस्टर एक्ट के तहत एक पक्का मकान व चार दुकान, चिकवन टोला निवासी नसीर आलम पुत्र जहूर कुर्रेशी का पांच कमरों का मकान व सवा चार बीघे जमीन कुर्क की गई। शेखपुर निवासी डोंगल उर्फ हसीब पुत्र रहमत के घर की संपत्ति को भी कुर्क किया गया। तीनों क्षेत्र के सक्रिय गो तश्कर थे। तीनों पर गोकशी के कई मुकदमों के बाद यूपी गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।




