उत्तर प्रदेशलखनऊ

एटीएम कार्ड बदलकर खाते से उड़ाए रुपए

एटीएम कार्ड बदलकर खाते से उड़ाए रुपए

समग्र चेतना

लखनऊ। रामप्रवेश पांडे साईं बिहार गहरू इंस्टीट्यूट रानीपुर रोड दरोगा खेड़ा सरोजनीनगर ने थाने पर तहरीर दी है कि समय 4:30 से 5:30 के बीच बीती 6 मई को एचडीएफसी एटीएम में पैसा निकालने के लिए गया था।

एटीएम मशीन का विकल्प समझ में नहीं आया तो मैंने एक व्यक्ति से मदद मांगी वह आदमी बातों में मेरा एटीएम धोखे से बदल कर ले लिया और मेरा पिन देखकर मेरे खाते से 10000 रुपए चार ट्रांजैक्शन एवं 13500 का ट्रांजैक्शन कुल धनराशि 53500 रुपए का कर लिया। यह घटना गौरी चौराहा कानपुर रोड पर स्थित एचडीएफसी एवं एक्सिस बैंक एटीएम में हुई है।पुलिस पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा लिखकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

Related Articles

Back to top button
Close