अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक सवार को मारी टक्कर, छात्र की मौत

महमूदाबाद/सीतापुर। हाईस्कूल की परीक्षा देकर भाई संग बाइक से वापस आ रहे परीक्षार्थी को पीछे से अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में छात्र गंभीररूप से घायल हो गया। आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए सीएचसी महमूदाबाद लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों द्वारा गंभीर हालत में लखनऊ के मेडिकल कालेज स्थित ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। एंबूलेंस से ट्रामा सेंटर ले जाते समय छात्र की मौत हो गई।
नगर के सीता इंटर कालेज में अध्ययनरत 10वीं के छात्र आदर्श वर्मा (15) पुत्र शैलेंद्र वर्मा निवासी ग्राम रामा लखना थाना तालगांव का बोर्ड परीक्षा का केंद्र संजू प्रजापति स्मारक इंटर कालेज सेमरी चैराहा लगा था। बीती शाम कम्प्यूटर का पेपर देकर भाई आशुतोष संग बाइक से वापस लौट आदर्श की बाइक को रेउसा-महमूदाबाद मार्ग पर जियारीपुरवा गांव के सामने ट्रैक्टर-ट्राली ने टक्कर मार दी जिससे बाइक चला रहे आशुतोष को हल्की किंतु पीछे बैठे आदर्श को गंभीर चोंट आई। सूचना मिलते ही कोतवाली के एसआई देवेंद्र सिंह, सीता इंटर कालेज के कई शिक्षकों के साथ मौके पर पहुंचे।
दुर्घटना को अंजाम देने के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर भागने लगा जिसे नूरपुर पुल के पास पुलिस ने घेर लिया। पुलिस को देकर चालक ट्रैक्टर-ट्राली छोड़कर फरार हो गया। आनन-फानन में दोनों घायलों को पुलिस एंबूलेंस की मदद से सीएचसी लेकर आई जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीररूप से घायल आदर्श को लखनऊ के मेडिकल कालेज स्थित ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। सीएचसी में इलाज के दौरान कालेज के डिप्टी मैनेजर वागीश दिनकर, जूनियर वर्ग प्रधानाचार्य अनंत रत्नम, शिक्षक नवनीत पांडेय दवाई आदि का प्रबंध करते रहे। आदर्श की एंबूलेंस से लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही मौत हे गई। घटना के बाद से छात्र के परिवार में कोहराम मचा है। सीता ग्रुप आफ एजूकेशन के चेयरमैन आरके वाजपेयी, डिप्टी मैनेजर आंजनेय आशीष, वागीश दिनकर समेत अन्य शिक्षकों ने संवेदना व्यक्त की है।
निधन पर जताया शोक
महमूदाबाद/सीतापुर। पूर्व राज्यपाल डा. राम नाईक की धर्मपत्नी कुंदा नाईक के निधन पर पूर्व काबीना मंत्री व मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ह्यूमनिटीज साइंस एंड टेक्नालाजी के सचिव, चरैवेति-चरैवेति पुस्तक के सलाहकार समिति के सदस्य डा. अम्मार रिजवी ने शोक व्यक्त उन्हें सादगी, शराफत और इंसानियत की जीती जागती तस्वीर बताया।




