उत्तर प्रदेशलखनऊ

फर्जी ट्रस्ट बनाकर धर्म परिवर्तन करने वाले 5 पर गैंगेस्टर,

फर्जी ट्रस्ट बनाकर धर्म परिवर्तन करने वालों पांच अपराधियों पर हुई गैंगेस्टर की कार्रवाई
सीतापुर। जनपद में पुलिस ने 5 अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाई की है। पुलिस की यह कार्यवाई धोखाधड़ी और कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी ट्रस्ट बनाकर धर्म परिवर्तन कराने वाले लोगों के खिलाफ की गई है। पुलिस का कहना है कि इस गिरोह के सरगना गैर जनपदीय लोग है जो अलग अलग जगहों से आकर ग्रामीणों को बहला फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराने का काम करते थे जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस अब इन गैंगस्टर अपराधियो की अपराध से अर्जित संपत्ति का चिन्हीकरण कर जब्त करने की कार्यवाई की जाएगी। मामला सदरपुर थाना इलाके का है।

यहां बीते कुछ माह पूर्व जौनपुर निवासी धर्म बदलकर डेविड अस्थाना बने अपनी पत्नी के साथ सदरपुर इलाके में एक जमीन पर चर्चा नुमा घर बनाकर ग्रामीणों को ईसाई धर्म के फायदे बताते थे। इसके साथ दर्जनों ग्रामीणों को धर्मपरिवर्तन कराकर प्रेयर करवा रहे थे। इसी सूचना पर पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर हंगामा काटा और पुलिस को तहरीर देकर केस दर्ज कराया था। पुलिस ने 5 अभियुक्तो के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाई की थी इसके बाद पुलिस ने अब इन सभी के खिलाफ गैंग्स्टर की कार्यवाई की है। पुलिस का कहना है कि इस गैंग के सरगना डेविड अस्थाना और उसके स्थानीय सदरपुर निवासी साथी देशराज,सुनील कुमार, बिहारी और रामनरेश के खिलाफ 2ध्3 यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि इन सभी की अपराध से अर्जित संपत्ति का पता लगाकर जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के उपरांत कार्यवाई की जाएगी।

नकब काटकर नब्बे हजार की डिलेवरी पाइप चोरी
मानपुर/सीतापुर। इलाके में बीती रात अज्ञात चोरों ने ट्यूबेल पर बने कमरे की पक्की दीवार में नकब काटकर करीब 90 हजार कीमत की प्लास्टिक पाइप चोरी कर लिया। सुबह जानकारी होने पर ट्यूबेल मालिक ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। क्षेत्र के शुक्लापुर मजरा कटिया निवासी अवधेश शुक्ला ने बताया कि गांव के पश्चिम खेत मे उनका सिचाई के लिए समर सेबल लगा है। जिसकी सुरक्षा के लिए पक्का कमरा बना हुवा है। गुरुवार रात किसी पहर अज्ञात चोरों ने दीवाल में नकब काट दी। जिसके रास्ते चोर कमरे में रखी 11 हजार फिट पानी की डिलीवरी प्लास्टिक पाइप उठा ले गए। अवधेश के मुताबिक पाइप की कीमत करीब 90 हजार रुपये है। पुलिस जांच कर उचित कारवाई की बात कह रही है।

Related Articles

Back to top button
Close