उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

डीसीएम ट्रक भिड़े ट्रक स्कूल में घुसा डीसीएम पलटी

कोहरे की धुंध के चलते हुआ हादसा

राहुल तिवारी

लखनऊ। मंगलवार की सुबह घना कोहरा होने के कारण मोहान से कटी बगिया की तरफ आ रहा ट्रक और मोहान की तरफ भूसे से भरी जा रही डीसीएम टकरा गई। डीसीएम बाएं तरफ सड़क के किनारे पलट गई वही ट्रक स्कूल के अंदर घुस गया।घने कोहरा होने के कारण एक ट्रक स्कूल की बाउंड्री तोड़ते हुए स्कूल के अंदर घुस गया जिससे बाउंड्री पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई।

बंथरा थाने पर संजीव शुक्ला ने तहरीर दी है कि डीएनएम ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट कटी बगिया मोहान रोड पर समय करीब 8 बजे गाड़ी संख्या यूपी 32 पी एन 6509 ट्रक चालक द्वारा लापरवाही से चलाते हुए कालेज की बाउंड्री तोड़ते हुए अंदर प्रवेश कर कर गया। जिसमें हमारी बाउंड्री आदि बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई है।

पुलिस संजीव शुक्ला की तहरीर पर मामले की छानबीन कर आवश्यक कार्रवाई करने में लगी हुई हैं। जबकि बताया जाता है कि घना कोहरा होने के कारण चालक को कुछ दिखाई नहीं दे रहा था जिसके कारण यह हादसा हो गया।

Related Articles

Back to top button
Close