Uncategorizedउत्तर प्रदेशलखनऊ

जनरेटर ठीक करते समय लगा करंट, युवक की मौत

मिश्रिख/सीतापुर। मिश्रिख तहसील के ढेंढुआ गांव में जनरेटर सही करते समय टेंट हाउस पर काम करने वाले युवक को करंट लग गया। आननफानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछरेहटा ले जाया गया। जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। मछरेहटा के सेनपुर गढ़ी निवासी प्यारेलाल (35) मछरेहटा स्थित एक टेंट हाउस पर काम करता था। बुधवार को मिश्रिख के ढेंढुआ गांव में एक तिलक समारोह था।

आयोजन में टेंट हाउस का सामान लगा था। टेंट हाउस की तरफ से प्यारेलाल भी मौके पर गया था।रात में अचानक जनरेटर चलते-चलते बंद हो गया। इस पर प्यारेलाल जनरेटर ठीक करने लगा। इसी दौरान उसे करंट लग गया। मौके पर अफरातफरी मच गई। समारोह में मौजूद लोग उसे सीएचसी मछरेहटा ले गए, जहां चिकित्सक ने प्यारेलाल को मृत घोषित कर दिया।जानकारी पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button
Close