योजनाओं के पारदर्शी मॉडल के बीच गूंजी शहनाई 108 जोड़े हुए एक दूजे के
108 जोड़ों ने थामा एक दूजे का हाथ वधुओं के खाते में जाएंगे 60000 रुपये पारदर्शिता की नई मिसाल

गोपाल तिवारी
प्रभारी समग्र चेतना LAKHIMPURKHERI
मोहम्मदी खीरी – मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत मोहम्मदी पसगवां मोहम्मदी नगर क्षेत्र और बरबर नगर क्षेत्र के 108 जोड़ों ने फुलकारी गेस्ट हाउस साहबगंज रेहरिया में एक दूसरे का हाथ थामकर वैवाहिक जीवन की नई शुरुआत की समारोह का संचालन समाज कल्याण विभाग और जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से किया
विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने प्रमुख महेंद्र बाजपेई डीडीओ गजेंद्र प्रताप सिंह जिला समाज कल्याण अधिकारी वंदना सिंह बीडीओ अश्विनी सिंह और मोहित कौशिक के साथ उपस्थित होकर सभी नवदंपतियों को उपहार शगुन किट भेंट की और आशीर्वाद प्रदान किया
मोहम्मदी से 49 जोड़े पसगवां से 48 जोड़े शहरी क्षेत्र बरवर से 03 जोड़े और शहरी क्षेत्र मोहम्मदी से 08 जोड़े शामिल हुए
इसके अलावा 02 मुस्लिम जोड़ों का निकाह भी पढ़ाया गया और दोनों ने एक दूसरे को कुबूल किया
पारदर्शिता की नई पहल वधुओं के खाते में सीधे जाएंगे 60000 रुपये नकद
इस वर्ष सरकार द्वारा बेटियों के सशक्तिकरण और सम्मान को ध्यान में रखते हुए वधुओं के खाते में 60000 रुपये की राशि सीधे डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी जिससे पूरी प्रक्रिया और अधिक पारदर्शी बनी
विधायक ने कहा पहले की सरकारों में दलाली और बिचौलियों का बोलबाला था लेकिन आज शासन की व्यवस्था में बिना किसी कटौती के बेटियों के खाते में सीधे उपहार और राशि पहुंच रही है
अनोखी पहल वधुओं का मेकअप और मेंहदी प्रशासन की ओर से
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और सीडीओ अभिषेक कुमार की पहल पर विवाह मंडप में आने से पहले मेकअप आर्टिस्टों की टीम द्वारा सभी वधुओं का सिंगार कराया गया
मेंहदी भी प्रशासन की ओर से ही लगवाई गई जिससे वधुओं और परिवारों को किसी प्रकार की असुविधा न हो यह व्यवस्था पूरे समारोह का आकर्षण बनी रही
पारदर्शी खरीद व्यवस्था 25000 रुपये में से 7000 रुपये बचाकर दिया अतिरिक्त तोहफा
शासन द्वारा प्रति जोड़े 25000 रुपये निर्धारित
सीडीओ अभिषेक कुमार ने पारदर्शी खरीद प्रक्रिया अपनाते हुए आवश्यक सामग्री को लगभग 18000 रुपये में ही क्रय किया
बची हुई 7000 रुपये राशि से जिला प्रशासन ने प्रत्येक जोड़े को दो फोल्डिंग बेड और बर्तन स्टैंड का अतिरिक्त उपहार प्रदान किया मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना उपहार में साड़ी पेटीकोट चुनरी पैंट शर्ट कपड़ा गमछा चांदी की पायल बिछिया डिनर सेट कुकर कढ़ाही ट्राली बैग वैनिटी किट दीवार घड़ी सीलिंग फैन कूलकेज आयरन प्रेस बेडशीट कम्बल गद्दा तकिया सिन्होरा लाल चूड़ियां और कंगन उपलब्ध कराए गए
मौजूदगी इस मौके पर विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ब्लॉक प्रमुख महेंद्र बाजपेई जिला पंचायत सदस्य लाल बहादुर वर्मा खंड विकास अधिकारी मोहम्मदी अश्वनी सिंह खंड विकास अधिकारी पसगवां मोहित कौशिक जिला समाज कल्याण अधिकारी वंदना सिंह जिला विकास अधिकारी समाज कल्याण अधिकारी मोहम्मदी, पंकज मिश्रा सहित ग्राम विकास अधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे




