उत्तर प्रदेशलखनऊ

यात्रियों भरी बस ने ट्रैक्टर-ट्राली में मारी टक्कर, दो की मौत, चार घायल, डीसीएम ने बाइक सवार को मारी टक्कर

रामकोट/सीतापुर। थाना क्षेत्र में घने कोहरे के चलते मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस सड़क हादसे में यात्रियों से भरी बस में सामने जा रहे ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर ट्राली के परखच्चे उड़ गए और उस पर सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि बस में सवार चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना के बाद यात्रियों को उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है।

घटना रामकोट कोतवाली थाना इलाके की है। यहां नेशनल हाईवे 24 पर कोहरे के चलते दो वाहनों की टक्कर हो गयी। यहां दिल्ली से लखनऊ जा रही एक बस ने कटीली इलाके में ईटों से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से टक्कर मार दी। इस टक्कर में ट्रैक्टर ट्राली पर सवार 2 लोगों सहित बस में सवार 4 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने यहां ट्रैक्टर ट्राली पर सवार हरदोई निवासी अजीत और अनिकेत को मृत घोषित कर दिया, जबकि चार घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। इस दर्दनाक हादसे में बस में सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनकी हालत अब खतरे से बाहर है पुलिस के मुताबिक घायलों में कुशीनगर निवासी अवधेश,हरदोई निवासी मुनीराम, मुरादाबाद निवासी किशन कुमार और इलाहाबाद निवासी अनिल कुमार बस में सवार थे जो कि हादसे में घायल हुए हैं घटना के बाद पुलिस ने बस और ट्राली को कब्जे में लेकर आनी यात्रियों को दूसरी वाहनों से उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया है। पुलिस का कहना है कि मृतकों के परिवार वालों को घटना की सूचना दे दी गई है।

डीसीएम ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत
रेउसा/सीतापुर। थानगांव क्षेत्र में बीती रात लगभग 10 बजे मोहम्मद शाद पुत्र मोहम्मद महबूब आयु 19 वर्ष निवासी सिसैया ईसानगर जिला लखीमपुर डीलक्स मोटरसाइकिल से छंगापुरवा मौसा जमील के यहां दावत खाकर चेनी भदमरा थाना रेउसा अपने मामा के यहां जा रहा था। मियांपुरवा से गुड़ लिए डीसीएम रसूलपुर की तरफ जा रही थी हलीमनगर के पहले पोखरा मार्ग पर बाइक सवार को पीछे से डीसीएम ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार मोहम्मद शाद डीसीएम के नीचे आ गया और उसकी मौके पर मौत हो गई। ग्रामीणों के मुताबिक यह चेनी में अपने मामा शाजिद के यहाँ रहता था और उसकी मोटरसाइकिल रिपेयरिंग की दुकान घरथरी में थी। तहरीर के आधार पर चालक दानिश पुत्र तालिम निवासी सहारनपुर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष अजय रावत ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button
Close