मार्ग दुर्घटना में बाइक सवार की मौत

महोली/सीतापुर। तहसील क्षेत्र में थाना पिसावां के अंतर्गत छहेलियां-बद्दापुर गांव के रास्ते सड़क मोड़ पर एक बाइक सवार के अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने के चलते मार्ग दुर्घटना से भीषण हादसे में मौत हो गई। ग्रामीणों के द्वारा बाइक सवार को एम्बुलेंस द्वारा पिसावां सीएससी ले जाया गया। जहां पर उपस्थित डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार की दोपहर को बबुर्दीपुर गांव निवासी मुकेश पुत्र राधेश्याम सक्सेना उम्र 22 वर्ष जो अपनी बाइक पर सवार होकर ससुराल से वापस घर आ रहा था। रास्ते में छहेलिया गांव के आगे बद्दापुर गांव के समीप सड़क मोड़ पर वह किसी अज्ञात वाहन से टकराकर सड़क पर गिर गया। जिस कारण सर में काफी चोट लग गई और काफी खून बह जाने की वजह से की हालत गम्भीर हो गई।
राहगीरों ने इसकी सूचना पिसावां थाने को दी और एंबुलेंस बुलाकर सीएचसी अस्पताल पहुंचाया। यहां पर नाजुक हालत में उसकी मौत हो गई। भीषण हादसे से जहां परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं बीते दो वर्ष पूर्व हुई शादी के बाद अभी मृतक के कोई भी बच्चा नहीं है। पुलिस द्वारा हुए हादसे में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।




