परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन, दो दिवसीय प्रशिक्षण में शिक्षकों को किया गया प्रशिक्षित

परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन
बिसवां/सीतापुर। सेठ देवेश्वर दयाल मांटेसरी स्कूल के हिन्दी मीडियम के बच्चों का परीक्षा फल एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम रहे व अध्यक्षता बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष आर एन सिंह ने की कार्यक्रम का संयोजन विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक महेश चंद्र मेहरोत्रा द्वारा तथा स्वागत विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ सविता मिश्रा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन सहप्रबंधक कवि आनन्द खत्री ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती के पूजन व सेठ देवेश्वर दयाल व संस्था के पूर्व अध्यक्ष सिद्धार्थ मेहरोत्रा के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। मुख्य अतिथि के द्वारा विद्यालय के सर्वश्रेष्ठ छात्र मो जैदान कक्षा 1जैनब फातिमा कक्षा 5व रौनक कुमार कक्षा सात को तथा प्राइमरी व जूनियर के कक्षा में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले एवं साहित्यिक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
मुख्य अतिथि एसडीएम पीएल मौर्य ने कहा कि परिश्रम ही वह सीढ़ी है जिससे सफलता सुनिश्चित है। विद्यालय प्रबंधक महेश चंद्र मेहरोत्रा ने कहा कि सर्वधर्म समभाव की भावना के साथ इस विद्यालय की स्थापना की गयी जिसके प्रभाव से राष्ट्र निर्माण में सहायक अनेक छात्र पीसीएस, डॉक्टर, इंजीनियर बनके देश ही नहीं विदेश में भी अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।
कार्यक्रम अध्यक्ष आरएन सिंह ने कहा कि छात्र के संस्कार निर्माण में विद्यालय के साथ अभिभावक की भी बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है जो समाज को श्रेष्ठ नागरिक प्रदान करती है। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ सविता मिश्रा ने विद्यालय की आख्या प्रस्तुत की। सहप्रबंधक आनन्द खत्री ने आये हुए अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम में विवेक सिन्हा ,नीती तिवारी, शीबा खान, शैलेन्द्र बाजपेयी, रामकुमार, रीतू मिश्रा , खुशनुमा ,यश श्रीवास्तव रुखसार रविन्द्र शर्मा, कपिल शर्मा सहित समस्त छात्र व अभिभावक गण उपस्थित रहे।
दो दिवसीय प्रशिक्षण में शिक्षकों को किया गया प्रशिक्षित
सिधौली/सीतापुर। अमेरिकन इण्डिया फाउंडेशन विगत एक वर्ष से उत्तर प्रदेश में चयनित सात जिलों के 30 सरकारी विद्यालयों में प्रौद्योगिकी आधारित बुनियादी ढांचा (लैपटॉप, प्रोजेक्टर, स्क्रीन, स्पीकर, पेन ड्राइव, गणित एवं विज्ञानं किट्स) उपलब्ध कराकर अनुकूलित क्षमता निर्माण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। शिक्षण पद्धति और प्रक्रिया में आईसीटी को एकीकृत करने के लिए शिक्षकों के तकनीकी कौशल में वृद्धि हेतु निरंतर सहयोग भी प्रदान किया जा रहा है।
ब्लाक सिधौली के बीआरसी बाड़ी में टीचर्स वर्कशॉप और स्टेम प्रोजेक्ट एक्सहिबिशन का आयोजन किया गया जिसमे 4 उच्च प्राथमिक विद्यालय सरौरा, पहाड़ापुर, जल्लाबाद और सैदापुर के लगभग 16 बच्चो ने एवं 10 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।
इसके साथ ही पांच अन्य स्कूलों उच्च प्राथमिक विद्यालय सतनापुर, हुसैनगंज, रामपुर टेड़वा, रेवन कलान और अकबरपुर के 6 शिक्षकों ने भी भागीदारी ली जिससे उनको इस कार्यकम के बारे में तथा स्टीम के बारे में भी जानकारी हुई। जिसमे वाटर हार्वेस्टिंग और एस्कलेटर में प्रथम स्थान अंजली और अंशिका यादव ने प्राप्त किया जो की उच्च प्राथमिक विद्यालय सरौरा और सैदापुर से हैं तथा विनीत (उच्च प्राथमिक विद्यालय पहाड़ापुर) अंशिका (उच्च प्राथमिक विद्यालय सरौरा) और सनी (उच्च प्राथमिक विद्यालय जल्लाबाद) ने मिक्सर, लाइफ साइकिल ऑफ़ बटरफ्लाई और छमूजवदे क्पेब के अंतर्गत द्वतीय स्थान प्राप्त किया।
तृतीय स्थानं खुशबू (उच्च प्राथमिक विद्यालय पहाड़ापुर), माही (उच्च प्राथमिक विद्यालय सैदापुर) और मोनू (उच्च प्राथमिक विद्यालय जल्लाबाद) को एंगल्स, विंड टरबाइन और इलेक्ट्रिक सर्किट के अंतर्गत तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का समापन सभी शिक्षक एवं छात्र प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित करके किया गया। कार्यक्रम में संस्था की ओर से शेषा, अजय, पंकज व एकता आदि उपस्थित रहे।




