चौबीस घंटे से फरार प्रेमी युगल का नदी से बरामद हुए शव

चौबीस घंटे से फरार प्रेमी युगल का नदी से बरामद हुए शव
प्रेमी पर युवती को दर्ज था मुकदमा
महमूदाबाद/सीतापुर। थाना क्षेत्र में 24 घण्टे से घर से फरार हुए प्रेमी युगल के शव नदी से बरामद हुए हैं। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने दोनों शवों को नदी से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक युवती की मां की तहरीर पर पुलिस ने मृतक युवक के खिलाफ पहले से केस दर्ज कर रखा था पुलिस का कहना है कि दोनों प्रेमी युगल बुधवार की शाम से लापता हो गए थे। पुलिस के मुताबिक प्रेम संबंधों ने दोनों प्रेमी युगल द्वारा आत्महत्या की आशंका है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद और भी तथ्य सामने आ सकते हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह शारदा सहायक नहर में प्रेमी युगल के शव उतराते हुए बरामद हुए हैं।, ग्राम राम द्वारी निवासी एक महिला ने बुधवार को पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि उसकी 18 वर्षीय पुत्री शिवांशी मौर्य को गांव के ही सुधीर नामक युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। पुलिस ने मां की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक सुधीर के खिलाफ आईपीसी की धारा 366 के तहत केस दर्ज करते हुए युवक और युवती की तलाश शुरू की थी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।
स्थानीय लोगों को आज सुबह शारदा सहायक नहर के करीब युवती की चप्पले बरामद हुई और कुछ ही दूरी पर नहर में दोनों के शव उतराते हुए दिखाई दिए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों के शवों को नहर से बाहर निकलवाया और सेना के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी विजेंद्र सिंह का कहना है दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के उपरांत ही मौत की असली वजह सामने आ सकेगी। युवक युवती की मौत के बाद दोनों के परिवार वाले कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं।




