उत्तर प्रदेशलखनऊ

गांधी इंटर कॉलेज के छात्रों को सांसद कौशल किशोर ने दिलाई नशामुक्त रहने की शपथ

लखनऊ। (Rahul Tiwari)जनपद सीतापुर के सिधौली क्षेत्र में स्थित गांधी इंटर कॉलेज लगभग 1000 छात्र और छात्राओं ने मंगलवार को अभियान कौशल के अंतर्गत नशा न करने का संकल्प लिया।

गांधी इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में छात्र और छात्राओं को संकल्प कराते हुए सांसद कौशल किशोर ने कहा यदि आप लोग 100 साल जीना चाहते हैं जो नशे से अपने को दूर रखें। सांसद ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने रिश्तेदार नातेदार दोस्त मित्र पड़ोस के लोगों को भी नशे से दूर रखें और नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का से जोड़कर उन्हें भी संकल्प कराते रहिए कि वे भी नशे से दूर रहें।

सांसद ने छात्रों का आवाहन करते हुए कहा कि यदि आप नशा नहीं लेंगे तो आपका मन ठीक रहेगा दिमाग ठीक रहेगा शरीर के सभी अंग ठीक रहेंगे सामाजिक सम्मान रहेगा आर्थिक रूप से मजबूत रहेंगे और समाज में आपको सम्मान भी मिलेगा और उम्र भी आपकी ज्यादा होगी ज्यादा दिन तक के जिएंगे। सांसद कौशल किशोर ने  बताया मेरे बेटे आकाश किशोर सारी सुविधाएं उपलब्ध होने के बावजूद नशे की वजह से 28 साल की उम्र में लिवर फेल हो जाने की वजह से मृत्यु हो गई। वे अगर ऐसा नहीं करते हैं तो 100 साल से ऊपर जीते हैं और अच्छी जिंदगी  बसर करते।

इसलिए अपने परिवार को अपने घर को अपने रोज को अपने देश को नशा मुक्त बनाने के लिए जीवन में नशा न करने का संकल्प लें और अपने साथियों को भी नशा न करने का संकल्प दिलाएं। सांसद ने कहा आने वाले समय में पूरे देश में नशे के खिलाफ जन आंदोलन बढ़ता जा रहा है और जल्दी ही हमारा देश नशा मुक्त देश बनेगा। सब लोग मिलकर नशा मुक्त बनाने के लिए नशा मुक्त परिवार फिर नशा मुक्त समाज बनाकर नशा मुक्त देश बनाएं।

Related Articles

Back to top button
Close