कार चालक ने साथियों संग पेट्रोल पम्प पर किया जमकर उपद्रव

महिला साथी ने सेल्स मैन को मारा थप्पड़ तो माहौल हुवा गरम
पम्प मालिक व सेल्समैन से की मारपीट, छीना मोबाइल
घटना के बावत दी थाने पर तहरीर, पुलिस कर रही मामले कि छानबीन
मानपुर/सीतापुर। मानपुर के पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाकर कार चालक पैसा देने में आना कानी करने लगा। उसका कहना था कि गाड़ी के मीटर की सुई नही उठी तो पैसा नही दूंगा और पूरी तरह विवाद पर आमादा हो गया। पेट्रोल पंप मालिक के समझाने पर उसने पैसे तो दिए लेकिन एक घंटे बाद कार चालक अपने डेढ़ दर्जन साथियों संग पम्प पर आकर सेल्समैन व मालिक के साथ गाली गलौज व हाथापाई करने लगा। जबकि कार चालक कि महिला साथी ने सेल्स मैन को थप्पड़ जड़ दिया। जिससे वहां पर पूरी तरह अफरा तफरी का माहौल बन गया। थाना क्षेत्र के अंतर्गत मानपुर कस्बे में संजय गांधी मार्ग पर इंडियन ऑयल का जगदीश कृपा किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पम्प लगा है।
पम्प के मालिक अरुण कुमार शुक्ला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया रविवार रात करीब 9 बजे तेंदुवा निवासी गंगाराम ने अपनी कार में पहले 310 व फिर 210 रुपए का डीजल भरवाया। पैसे न देने पड़े इसके लिए वह सेल्समैन योगेंद्र कुमार से बहस करने लगा। मालिक के हस्तक्षेप के बाद वह मात्र 310 रुपए देकर चला गया। पंप मालिक का कहना है कि रात 11 बजे के करीब कार चालक एक महिला समेत अपने डेढ़ दर्जन साथियो के साथ पंप पर धावा बोल दिया। आते ही वह लोग सेल्समैन से छीना झपटी व हाथापाई करने लगे। महिला ने सेल्स मैन को थप्पड़ भी मर दिया।उन दबंगों ने बीच बचाव कर रहे पंप मालिक से भी गाली गलौज व हाथापाई की। जबकि पम्प मालिक का मोबाइल फोन भी छीन लिया। थाना प्रभारी मानपुर अरविंद कुमार कटियार ने बताया कि पंप पर तेल डलवाने को लेकर विवाद की सूचना मिली थी।
महिला द्वारा सेल्स मैन को थप्पड़ मरने पर माहौल गरम था। हलांकि पुलिस ने दो लोगों को पूँछ-तांछ के लिए फिलहाल हिरासत में लिया है। मामले की छनबीन कर पुलिस आवश्यक करवाई करेगी।



