बन्थरा में युवक ने की फांसी लगाकर आत्महत्या

सरोजनीनगर लखनऊ। बंथरा थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बबलू कुमार पुत्र स्व राममिलन ग्राम सभा रामचौरा थाना बंथरा ने थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है कि बीती रविवार की शाम करीब 7 बजे मेरे चचेरे भाई विजय कुमार पुत्र स्व बबूलाल उम्र लगभग 32 वर्ष ने अपने कमरे के अंदर पंखे से गमछे से का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। बताया जाता है कि मृतक शराब का आदी था जिसकी वजह से उसने ऐसा कदम उठाया। मृतक की शादी हो चुकी थी और उसके पुत्री भी है। फिलहाल इसके अलावा और कोई सुराग पुलिस को नहीं मिला है।
बन्थरा में मोटरसाइकिल की टक्कर से वृद्ध महिला की मौत
सरोजनीनगर लखनऊ। तेज रफ्तार में जा रहे एक मोटरसाइकिल सवार ने पैदल जा रही महिला को जोरदार टक्कर मार दी जिसकी वजह से महिला बुरी तरीके से घायल हो गए और उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। राजेंदर पुत्र बनवारी ग्राम हमीरपुर थाना बंथरा ने थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है कि रविवार की शाम करीब 5:30 बजे मेरी माता ईश्वरी देवी उम्र लगभग 60 वर्ष बंथरा बाजार से अपने घर आ रही थी कि तभी हमीरपुर वार्ड बंथरा पर सामने से आ रही एक अज्ञात मोटरसाइकिल के चालक द्वारा वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए मेरी माता को जोरदार टक्कर मार दी जिससे मेरी माता गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें इलाज के लिए हमीरपुर बंथरा क्लीनिक में भर्ती कराया गया जहां उनकी मृत्यु हो गई। बंथरा थाने की पुलिस अज्ञात मोटरसाइकिल व चालक का पता लगा रही हैं।



