सभी माफिया सपा के ही क्यों निकल रहे-नरेश अग्रवाल

भाजपा प्रत्याशी नेहा अवस्थी के समर्थन मंे पूर्व सांसद ने की बैठक ़
चित्र परिचय-पूर्व सांसद का सम्मान करते अग्रवाल सभा अध्यक्ष।
सीतापुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा कि सपा गुंडा माफियाओं की पार्टी है, यही वहज है जो माफिआ निकल रहा है, उसका सम्पर्क कहीं न कहीं से सपा से जरूर होता है। श्री अग्रवाल एक गेस्ट हाउस में भाजपा उम्मीदवार नेहा अवस्थी के समर्थन में आयोजित सभी को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा में सभी वर्गों का सम्मान सुरक्षित है। भाजपा सरकार बिना किसी भेदभाव के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने में यकीन रखती हैं।
उन्होंने कहा कहा उनके और मुनींद्र अवस्थी के बहुत अच्छे सम्बंध हैं, इसी के चलते वह सीतापुर आए हैं। उन्होंने कहा कि नेहा अवस्थी योग्य महिला हैं, नगर पालिका को ऐसे ही नेता की जरूरत है श्री अग्रवाल ने कहा कि काफी दिनों से शहर वासियों को अच्छा नेतृत्व नहीं मिला है, नेहा अवस्थी चुनाव जीतकर इसकी भरपाई करेंगी। नरेश अग्रवाल ने कहा कि सीतापुर में भाजपा की लहर को लेकर उन्हें सकारत्मक सूचनाएं मिल रही हैं, भाजपा की प्रत्याशी नेहा अवस्थी के अच्छे व्यवहार की हरकोई तारीफ कर रहा है।
उन्होंने कहा कि जनता सभा मे जुटी भीड़ देखकर लग रहा है कि इस बार सीतापुर शहर की जनता ने नेहा अवस्थी को जिताने का बीड़ा उठा लिया है और अंजाम तक ले जाने के लिए भपूर कोशिश कर रही है। नेहा अवस्थी ने कहा कि वह जनमानस से मिल स्नेह को कभी नहीं भूलेंगी, चुनाव जीतकर वह एक-एक वादे को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा करके सीतापुर शहर को विकास के रास्ते पर ले जाने का काम करेंगी। समाजसेवी मुनींद्र अवस्थी, बबिता गुप्ता, विश्ववीर गुप्ता, राहुल जायसवाल, अजय गुप्ता आदि थे।




