यूपीसीएलडीएफ चेयरमैन वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने किया सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत

भाजपा संगठन और प्रदेश सरकार पिछडे़ वर्ग के साथ ही सभी वर्गो के आरक्षण व उनके सभी हितों की रक्षा के लिए
प्रतिबद्ध है: वीरेंद्र तिवारी
राहुल तिवारी
लखनऊ। उच्चतम न्यायालय द्वारा उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के सबंध में दिये गए आदेश का यूपीसीएलडीएफ चेयरमैन वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने स्वागत करते हुए कहा कि इससे साबित हो गया कि बीजेपी संघटन और सरकार सभी वर्गों के हितों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
यूपीसीएलडीएफ के चेयरमैन वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि भाजपा संगठन और प्रदेश सरकार पिछडे़ वर्ग के साथ ही सभी वर्गो के आरक्षण व उनके सभी हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देकर पिछड़ा वर्ग सहित सभी वर्गों के हितों की रक्षा के संकल्प को पूरा किया है। भाजपा सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास के सिद्धान्त पर कार्य करने वाला दल है, जबकि सपा के मुखिया अखिलेश यादव परिवारवाद, जातिवाद, तुष्टिकरण और अपने रिश्तेदारों के विकास में ही निहित है।
तिवारी ने लखनऊ जिले में काकोरी नगर में जनसंघ से भाजपा तक हम सबके आदरणीय काकोरी इण्टर कालेज के सेoनिoशिक्षक श्रद्धेय सियावर शरण द्विवेदी”शास्त्री”से काकोरी कस्बे में उजियारी सराय में स्थित उनके आवास पर भेंट के बाद उपस्थित भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के बीच कहीं।
उन्होंने कहा कि समय-समय पर कांग्रेस, सपा, बसपा जैसे दलों ने सत्ता में रहते हुए अपने हित हेतु जातिवाद, तुष्टिकरण का भ्रम फैलाकर आम जनमानस को ठगने का काम किया है। तिवारी ने कहा कि पिछड़ा वर्ग के सहयोग से सत्ता प्राप्त करके उत्तर प्रदेश में जब-जब समाजवादी पार्टी की सरकार रही है तब-तब सत्ता का लाभ केवल परिवार, बेहद करीबियों और सैफई कुनवे तक ही सीमित रहा।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हाईकोर्ट में रिट दायर करके नगरीय निकाय चुनाव में पिछड़ा वर्ग आरक्षण को समाप्त करने का षडयंत्र रचा था जिसका पर्दाफाश सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय से “दूध का दूध, पानी का पानी” हो गया है। श्री तिवारी ने कहा कि समाजवादी पार्टी द्वारा सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट को लागू करने का विरोध सपा के पिछड़ा वर्ग विरोधी होने का सबसे बड़ा प्रमाण है।
उन्होंने कहा कि विपक्षी दल सपा, बसपा, कांग्रेस, लोकदल झूठ, भ्रम व अफवाहों की अपनी परम्परागत राजनीति से सत्ता प्राप्त करना चाहते हैं लेकिन देव तुल्य मतदाता इनके मंसूबों को कभी पूरे नहीं होने देगा।
भाजपा जिला महामंत्री विजय मौर्या, वरिष्ठ समाज सेवी रामाकांत गुप्ता, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील लोधी, नामित पार्षद पूर्व मण्डल अध्यक्ष मनीष गुप्ता, भाजपा नेता शिवहरि द्विवेदी व पुरुषोत्तम गुप्ता, पूर्व मंडल अध्यक्ष तेजनारायण दीक्षित, आदित्य यादव, राजेन्द्र बाजपेई, शिवाकांत गुप्ता, राजू द्विवेदी सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।




