मंदिरों, मठों, धर्म गुरुओं, ब्राह्मणों को साधने के स्वांग रच रहे है विपक्षी दल:वीरेंद्र तिवारी

ब्राह्मण चेतना परिषद द्वारा बंगला बाजार में आयोजित गोष्ठी में राज्यमंत्री वीरेंद्र तिवारी ने सपा, कांग्रेस व बसपा पर जमकर बोला हमला
राहुल तिवारी
लखनऊ। अयोध्या में कारसेवकों पर गोलियां चलाने वाले, भगवान श्रीराम चन्द्र जी व श्रीराम सेतु के अस्तित्व को काल्पनिक बताने वाले सपा, बसपा और कांग्रेस के लोग अपना और अपने दल का अस्तित्व समाप्त होते देख आज हिन्दू मंदिरों, मठों, धर्म गुरुओं, ब्राह्मणों व विद्वतजनों की चौखटों पर माथा टेकने का स्वांग रच रहे है, लेकिन जनता उनके इस ढोंग को समझ चुकी है और उन्हें सबक सिखाने को तैयार है।
उक्त बातें यूपीसीएलडीएफ के राज्यमंत्री स्तर के चेयरमैन वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने ब्राह्मण चेतना परिषद द्वारा लखनऊ के बंगला बाजार, आशियाना में आयोजित “उ०प्र० विधानसभा चुनाव में ब्राह्मण समाज की भूमिका” गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में अपने उदबोधन के दौरान कहीं।
श्री तिवारी ने कहा कि ब्राह्मण वर्ग समाज का सजग प्रहरी है, जब-जब राष्ट्र, हिन्दू धर्म संस्कृति पर किसी ने कुप्रहार किया है उसे जड़ से समाप्त करने का काम विद्वत वर्ग ने किया है, सपा,बसपा और कांग्रेस ने हमारे आस्था के केंद्रों व महापुरुषों, सनातन संस्कृति, धरोहरों और देश की आजादी में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले शहीदों मंगल पांडेय, पं०चंद्रशेखर आजाद व पं०रामप्रसाद बिस्मिल जैसे वीर सपूतों के वीर इतिहास को बदलकर उन्हें आतंकवादी बताने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि देश की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में हमारी आस्था के केंद्र बिन्दु प्रभु श्रीराम जी का अयोध्या में भव्य मन्दिर, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से भव्य काशी, मथुरा-वृंदावन में विकास किया है।
तिवारी ने कहा कि सपा शासन काल में कांवर यात्रा पर रोक थी, भगवान के भजनों के साथ कांवर यात्रा पर रोक थी, आप तिलक नही लगा सकते थे केवल एक जाति विशेष के लोगों को नौकरियां मिलती थी सम्प्रदाय विशेष के लोगों को ही संरक्षण प्राप्त था, परन्तु प्रदेश की योगी सरकार ने कावरियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा, प्रयागराज में भव्य कुंभ का आयोजन कर हमारी धार्मिक आस्था को वैभवशाली बनाने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि विद्वत वर्ग भाजपा के साथ है, ब्राह्मण समाज का आशीर्वाद सरोजनीनगर क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राजेश्वर सिंह के साथ ही लखनऊ की सभी विधानसभा सीटों के साथ-साथ समूचे उत्तर प्रदेश में भाजपा के प्रत्याशियों के साथ है,इसलिये इस चुनाव में भी भाजपा की ही जीत होगी और 300प्लस के साथ पुनः भाजपा की सरकार बनेगी।
इस अवसर पर राज्य सभा संसाद पूर्व कैबिनेट मंत्री अशोक वाजपेयी, विशिष्ट अतिथि राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती संगीता तिवारी, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश शुक्ला, ब्राह्मण चेतना परिषद के प्रदेश अध्यक्ष नवीन कृष्ण द्विवेदी”गुड्डू”, उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व डिप्टी एसपी श्यामाकांत त्रिपाठी ने की जिसमें सैकड़ों विद्वतजन मौजूद थे।




