फांसी के फंदे से लटकता मिला महिला का शव, दुर्व्यवहार को लेकर पीड़ित ने की शिकायत

फांसी के फंदे से लटकता मिला महिला का शव
गोंदलामऊ/सीतापुर। मछरेहटा थाना इलाके के हरिहरपुर गांव में विवाहिता महिला का शव मकान के अन्दर लटकता पाया गया। परिजन जब सुबह सोकर उठे तो देखा कि रेनू 25 वर्ष पत्नी बाबूराम का शव एक रस्सी से लटक रहा था। जल्दबाजी में परिजन रस्सी को काट दिया और मृतक रेनू को नीचे उतारा तब तक रेनू की मृत्यु हो चुकी थी। परिजनो ने जिसकी सूचना मछरेहटा पुलिस को दी। रेनू निवासिनी गनेशपुर थाना कमलापुर की शादी लगभग 14 साल पहले बाबूराम निवासी हरिहरपुर से हुई थी।
मृतका रेनू के एक लगभग 12 साल का लडका भी है। रेनू के भाई रजनीश ने बाबूराम और उसके भाई राम सेवकदास पर रेनू की हत्या करने का सीधा आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंचे एसआई अजीत वर्मा, का. टुन्ना सिंह, का. सरफराज ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में थानाध्यक्ष रामराघव सिंह ने बताया कि मृतका के भाई की तरफ से पोस्टमार्टम कराने की तहरीर मिली है। मछरेहटा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
दुर्व्यवहार को लेकर पीड़ित ने की शिकायत
महमूदाबाद/सीतापुर। कोतवाली क्षेत्र के भरथर प्रधान के दुव्र्यवहार से परेशान एक ग्रामीण ने उपजिलाधिकारी को पत्र देकर शिकायत करते हुए अपनी जान को खतरे में बताया है। शिकायतकर्ता ने प्रधान के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। विकास खंड पहला के ग्राम करौंदी मजरे भरथर के रहने वाले लवकुश कुमार ने भरथर के ग्राम प्रधान बन्नू सिंह की दबंगई को लेकर उप जिलाधिकारी मिथिलेश त्रिपाठी को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि प्रधान आए दिन गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जिससे वह काफी भयभीत है। उसने मामले की जांच कराकर प्रधान के विरुद्ध उचित कार्रवाई की मांग की।




