विश्व हिन्दू परिषद विभाग की बैठक सम्पन्न

सीतापुर। नगर स्थित डॉक्टर हेडगेवार भवन प्रेम नगर विश्व हिंदू परिषद की बैठक विभाग बैठक में जनपद एवं जिला लखीमपुर के दायित्व धारी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसमें प्रांत संगठन मंत्री प्रांत संगठन मंत्री विश्व हिंदू परिषद के राजेश सिंह ने उपस्थित रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि विश्व हिंदू परिषद ने हित चिंतन अभियान सामान्य रूप से कहे तो सदस्य बनाने के लिए गांव-गांव में सदस्य बनाने का लक्ष्य लिया, जिसमें तय किया गया है।
जिससे वह विश्व हिंदू परिषद के सदस्य के रूप में जुड़ सकें। यह अभियान 6 नवंबर से 20 नवंबर तक चलेगा। इस अभियान का उद्देश्य सदस्य बनाने के साथ-साथ धर्मांतरण लव जिहाद जमीन जिहाद आदि को पहचाना जाए। कार्यक्रम में क्षेत्र सह गौरक्षा प्रमुख पूरन सिंह, विभाग अध्यक्ष विपुल सिंह, प्रांत सह संयोजक उत्तम सिंह, विभाग सह मंत्री कृतार्थ मिश्रा, विभाग संयोजक अनुज तिवारी, सीतापुर जिला के जिला कार्याध्यक्ष प्रदीप, जिला उपाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, अभिनव मिश्रा, जिला सह मंत्री उपकार शील शुक्ला, अभिनव शुक्ला, लवकुश मिश्रा, जिला संयोजक अनुज भदौरिया, कुमुद चौहान, जिला धर्माचार्य संपर्क प्रमुख त्रिपुरेश, बिसवन जिलाध्यक्ष, लखीमपुर कार्याध्यक्ष सहित चारो जिलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।



