यूपी दिवस : कलेक्ट्रेट में डीएम की अध्यक्षता में हुआ भव्य कार्यक्रम

लखनऊ कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण, डीएम ने दी यूपी दिवस की शुभकामनाएं
शासन के निर्देश पर खीरी में प्रशासन के तत्वावधान में उप्र दिवस पर विविध कार्यक्रम हुए। जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में उप्र दिवस पर मुख्य कार्यक्रम हुआ। जिसमें राजधानी लखनऊ में आजादी का अमृत महोत्सव व चौरीचौरा शताब्दी महोत्सव के तहत आयोजित उप्र दिवस के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा व सुना गया।
जिला मजिस्ट्रेट महेंद्र बहादुर सिंह ने जनपद वासियों को उत्तर प्रदेश दिवस की शुभकामनाएं देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने यूपी दिवस पर अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किए। सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने उत्तर प्रदेश दिवस कार्यक्रम की आवश्यकता एवं प्रासंगिकता बताइ। कार्यक्रम के अंत में डीडीओ अरविंद कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया। जनपद स्तर पर डीआईओएस ओपी त्रिपाठी ने माध्यमिक स्तर पर व बीएसए डॉ लक्ष्मी कांत पांडेय ने बेसिक शिक्षा स्तर पर विविध वर्चुअल प्रतियोगिताएं एवं कार्यक्रम भी हुए।
कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में सीडीओ अनिल कुमार सिंह, डीडीओ अरविंद कुमार, डीआईओएस ओपी त्रिपाठी, बीएसए डॉ लक्ष्मीकांत पांडेय, डीपीआरओ सौम्यशील सिंह, एडीआईओ विपिन कुमार, सीवीओ डॉ अजीत सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारियों-कर्मचारियों व जीआईसी, जीजीआईसी, गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज, इस्लामिया इंटर कॉलेज, गुरु नानक विधिक सभा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य व अध्यापक समिति जीआईसी के छात्र शामिल हुए।




