चौबीस घंटे में राजमिस्त्री के हत्यारोपियों को पकड़ कर भेजा जेल

पूर्व सपा विधायक उदयराज यादव ने गांव पहुंच कर पीड़ित परिवार को दी सांत्वना
उन्नाव। दही थाना क्षेत्र के सोनिक में शनिवार को अपने खेत की फसल मवेशियों से बचाने के लिए खेत में पिलर गाड़ कर बैरीकेडिंग कर रहे राजमिस्त्री अतुल पुत्र अर्जुन को उसके चचेरे भाई और उसके तीन लड़कों ने खेत की मेड़ के लिए विवाद कर कुल्हाड़ी से दो वार गले पर कर मौत के घाट उतार दिया था जिसके बाद उसकी पत्नी गुड्डी की भी हत्या करने दौड़े थे | लेकिन उसने भाग कर अपनी जान बचाई थी |
जब हत्यारों ने राहगीरों को आता देखा तो सब घटना स्थल से फरार हो गए थे और गांव लौट कर राजमिस्त्री के घर पर पथराव करते हुए जेल से लौटने के बाद सबक सिखाने को कह रहे थे | जब पुलिस पहुंची तो अंधेरे का फायदा उठाते हुए सभी भाग निकले थे | लेकिन थाना प्रभारी ब्रज मोहन सैनी की सक्रियता के कारण रविवार सुबह होते होते पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर हत्यारोपी होरी लाल और उसके दो बेटे रिंकू सुमित को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेजने की तैयारी कर रही है |
जबकि सचिन अब भी फरार है जिसे पकड़ने के लिए पुलिस अब सर्विलांस का सहारा लेते हुई जगह जगह दबिश दे रही है | वही रविवार शाम को शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया | कुछ ही देर में लोगों का हुजूम जमा हो गया | जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में परिजनों ने जाजमऊ गंगा जी पर अंतिम संस्कार किया इस दौरान सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे |




