उत्तर प्रदेशलखनऊ

अनियंत्रित होकर कार दो बाइकों से टकरा कर खाई में गिरी, आधा दर्जन घायल

महमूदाबाद/सीतापुर। कोतवाली महमूदाबाद क्षेत्र के बिसवां मार्ग पर फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय महाविद्यालय जाने वाले लखनीपुर मोड़ के पास बिसवां की ओर से आ रही कार अनियंत्रित होकर दो बाइक से टकराने के कार खाई मे पलट गई। दुर्घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन में सीएचसी महमूदाबाद लाया गया, जहां डॉक्टरों ने सभी घायलों को खतरे के बाहर बताया। मिली जानकारी जनपद बाराबंकी के थाना मोहम्मदपुर खाला के सूरतगंज मथौली निवासी कुलदीप कार अपने परिवार की श्वेता सिंह उम्र 32 मेनका सिंह उम्र 25 वर्ष, सोनिका सिंह उम्र 26वर्ष कीर्ति वर्धन सिंह उम्र करीब 5 वर्ष, अखिलेश सिंह उम्र करीब 7 वर्ष के साथ अपनी रिश्तेदारी में गए थे।

शनिवार को करीब एक बजे लौट रहे थे कि अचानक महमूदाबाद बिसवां मार्ग पर लखनीपुर के पास कुलदीप की कार अनियंत्रित हो। दो बाईकों से कार टकरा कर खाई में जा गिरी। जिससे बाइक सवार भानू प्रताप पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी लौना थाना रामपुर कलां उसके पीछे बाईक से आ रहे सुमित कश्यप पुत्र राजेन्द्र निवासी रमुवापुर थाना महमूदाबाद अपनी बुआ मुन्नी देवी के साथ बिसवा जा रहे थे। दुर्घटना में 6 लोग घायल हुए। इलाज के लिएमहमूदाबाद सीएचसी लाया गया। डाक्टरों ने सभी घायलो को खतरे से बाहर बताया।
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
सीतापुर। महोली कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नेरी में एक युवक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। कोतवाली महोली के ग्राम छहेलिया के मजरा प्यारेपुर निवासी आविष्कार पुत्र खेमकरन वर्मा उम्र लगभग 18 वर्ष स्कूल से बच्चों को लाने के लिए नेरी अपनी मोटरसाइकिल से जा रहा था। जिसे सिंघल ब्रिक फील्ड नेरी के पास किसी अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। मोटरसाइकिल के नम्बर प्लेट से युवक की पहचान हो पाई। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव को अपने कब्जे में लिया शव को जिला मुख्यालय भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button
Close