उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

छात्रों को किया गया प्रशिक्षित, राजमिस्त्री सम्मेलन में दिया गया प्रशिक्षण

छात्रों को किया गया प्रशिक्षित
बिसवां/सीतापुर। जेसीआई एलीट के तत्वाधान में जेसीआई सेन उमग राजवंशी द्वारा इमपावरिग यूथ की ट्रैनिंग कृष्ण स्वरूप अग्रवाल सरस्वती बालिका विद्या मंदिर अमरनगर में आयोजित की गई। जिसमें क्लास एलेविन के बच्चों को गोल शेटिग, लीडर शिप इफेक्टिव कम्युनिकेशन विषय पर बताया गया। उमंग ने कहा कि आजकल पढ़ाई का स्तर बढ़ता चला जा रहा है। हमको भी पढ़ाई के साथ साथ स्वयं से विकास के लिए भी कोशिश करते रहना चाहिए।

इंटर की पढ़ाई के बाद सब लोग अलग अलग क्षेत्र में अपना अपना कैरियर बनाते हैं। आगे दिक्कत न हो इसीलिए हम सभी को आगे के कंप्टीशन के लिए अभी से तैयार रहना होगा। विद्यालय की प्रधानाचार्या अल्पना अवस्थी ने उमंग का स्वागत किया। ट्रेनिंग में अंजली राजवंशी, मुदित सिंघल, मनोज त्रिपाठी, राजन अग्रवाल के साथ-साथ विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

राजमिस्त्री सम्मेलन में दिया गया प्रशिक्षण
बिसवां/सीतापुर। प्रिज्म चौम्पियन प्लस द्वारा जहांगीराबाद स्थित साकिब ट्रेडर्स पर राज मिस्त्रियों का सम्मेलन आयोजित कर उपस्थित दर्जनों राजगीरों को प्रशिक्षण देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रिज्म सीमेंट की ओर से पधारे तकनीकी इंजीनियर सत्यम दीक्षित ने कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्र के 40 राज मिस्त्रयों को भवन निर्माण सम्बन्धित तकनीकी सुझाव देकर विस्तार से प्रशिक्षत किया। इस मौके पर सभी राजमिस्त्रियों को साकिब ट्रेडर्स के प्रोपराइटर मोहम्मद साकिब मंसूरी, मोहम्मद असलम मंसूरी एवं तकनीकी इंजीनियर ने उपहार स्वरूप लंचबॉक्स एवं मिष्ठान वितरित किया। इस दौरान प्रेम कुमार कनौजिया, खुबैब कारपेंटर, आरिफ मंसूरी व इस्तियाक अंसारी सहित चार दर्जन से अधिक राजगीर मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Close