उत्तर प्रदेशराजनीति
बनी-मोहान मार्ग पर ट्रक खराब होने से घंटो लगा रहा कई किलोमीटर लंबा भीषण जाम

राहुल तिवारी
लखनऊ। राजधानी के बन्थरा इलाके के बनी मोहान मार्ग पर स्थित हरौनी रेलवे क्रॉसिंग रेलवे ओवर ब्रिज के ना बनने से लोगों को रोज घंटों भीषण जाम में फंसना पड़ रहा है। रविवार को भी इस मार्ग पर भीषण जाम लगा रहा।
रविवार को बनी मोहान मार्ग पर ट्रक खराब होने से दोनों ओर भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई। कड़क धूप में लोगों को घंटों भीषण जाम का संकट भी झेलना पड़ा। दोपहर करीब 2:00 बजे मोहन से कटी बगिया की ओर जा रहा एक ट्रक अचानक हरौनी रेलवे फाटक पर खराब हो गया जिससे क्रासिंग के दोनों ओर वाहनों की लगभग 2-2 किलोमीटर की लम्बी कतार लग गयी जिससे भीषण जाम की समस्या उतपन्न हो गई। बीती देर रात तक ट्रक नहीं बन सका और लोग जाम की किल्लत झेलते रहे।



