उत्तर प्रदेशपंजाबब्रेकिंग न्यूज़लखनऊसमग्र समाचार

चोरों ने तीन घरों को बनाया निशाना, प्राइवेट बस ने मासूम को रौंदा

  • जेवरात समेत पार की 10 लाख की संपत्ति

इमलिया सुल्तानपुर/सीतापुर। थाना क्षेत्र में जहां चोर दो घरों को अपना निशाना बनाने में सफल रहे। वहीं तीसरे घर में घरवालों के जग जाने से चोर असफल हुए और मौके से फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कोरैया उदयपुर गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने सबसे पहले ममता मिश्रा पत्नी स्व. सचेन्द्र मिश्रा के घर को अपना निशाना बनाया। जहां घर के पीछे से छत पर होकर घर मे अंदर प्रवेश करके कमरे का ताला तोड़कर बक्से व अलमारी से 70 चांदी के सिक्के, ढाई तोले का हार,एक तोले की झुमकी, एक तोले के झाले, तीन तोले के कंगन,एक सोने की मोहर, आधा किलो पाजेब,आधा किलो का कमर बिछुआ,दो बड़ी नथ,करीब 10 लाख से अधिक पर हाँथ साफ करने के बाद चोर यहीं नहीं रुके इसके बाद आलोक पुत्र ओमकार के घर को निशाना बनाया। जहां पर बड़ा बैटरी चार्जर लेकर निकल गए।

जिसके बाद पुतान शुक्ला पुत्र श्याम सुंदर शुक्ला के घर का दरवाजा चोरों ने खोला ही था। कि घरवाले जग गए जिससे चोर वहां से भाग निकले। सुबह जब परिजन उठे तो दरवाजा खुला देख उनके होश उड़ गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। इतनी बडी चोरी की वारदात होने से पुलिसिया गश्त पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। वहीं जब इस सम्बंध में सीओ महोली अमन सिंह से जानकारी ली तो उन्होंने कहा अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही कार्यवाही की जाएगी। वहीं प्रभारी निरीक्षक मनीश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।

प्राइवेट बस ने मासूम को रौंदा, मौत
सीतापुर। पिसावां थाना क्षेत्र में में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां प्राइवेट बस से सड़क पर निकले मासूम को रौंदते हुए मौके से भाग निकला। इस दर्दनाक हादसे में 8 वर्षीय मासूम की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मृतक की मां की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। घटना पिसावां थाना इलाके की है। यहां के ग्राम बर्मभौला के पास प्राइवेट बस ने एक मासूम को रौंद दिया। मिली जानकारी के मुताबिक,हरदोई के गोपामऊ से पिसावां सवारी भरकर जा रही एक प्राइवेट बस तेज रफ्तार से जा रही थी।

इसी दौरान गांव के निकट गौतम का 8 वर्षीय पुत्र आकाश सड़क किनारे खड़ा था और अपने घर की तरफ निकलने का प्रयास कर रहा था कि तभी बस चालक अनियंत्रित होकर बस होकर मासूम को रौंद दिया। घटना के बाद परिजन उसे लेकर सीएचसी पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एकलौते बेटे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घटना के बाद बस चालक बस को आईटी शाखा के पास छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि बस चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक,मृतक मासूम का पिता दिल्ली में रहकर नौकरी करता है और मृतक अपने माता-पिता की इकलौती औलाद थी।

Related Articles

Back to top button
Close