चोरों के हौसले बुलंद, सफारी गाड़ी पर किया हाथ साफ

– मुख्यालय के अति सुरक्षित क्षेत्र सिविल लाइन की घटना
– अपराध और चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने में अक्षम साबित हो रही बांदा पुलिस
बांदा। पुलिस द्वारा अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के प्रयास ना काफ़ी साबित होते नज़र आ रहे हैं। चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सिविल लाइन इलाके के बी-ब्लॉक आवास विकास में किराए पर रह रहे सरोजनी नगर लखनऊ के निवासी राजा सिंह पुत्र तेज प्रताप सिंह की सफारी गाड़ी को चोरों ने निशाना बनाया।
पीड़ित ने प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली को प्रार्थना पत्र देते हुए अवगत कराया है कि 04/12/21 की रात लगभग 3 बजे चोरों ने सफारी गाड़ी नंबर UP32CM7646 को घर के दरवाजे से चोरी कर ली है जो उनकी पत्नी के नाम रजिस्टर्ड है। चोरी की पूरी घटना वहां लगे सी सी टी वी कैमरे में कैद हो गई है। गौरतलब है कि नगर कोतवाली क्षेत्र में ऐसी वारदातों की बार बार पुनरावृति हो रही है। पीड़ित ने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करते हुए आवश्यक कार्यवाही की मांग की है।
बांदा से
अनिल सिंह गौतम की रिपोर्ट




