इलाहाबादउत्तर प्रदेशलखनऊवाराणसी
बिलारमऊ चौराहे पर किराना की दुकान में सेंध लगाकर चोरी

आजमगढ़। फूलपुर थाना कोतवाली क्षेत्र के बिलारमऊ बाजार में कटार तिराहे पर एक व्यवसायी के किराना मर्चेंट की दुकान में जिसको मंगलवार की रात में नकब लगाकर अज्ञात चोरों ने घरेलू सामान और नगदी की चोरी कर ली।पीड़ित पारसनाथ ने बताया कि जब आज सुबह दुकान को खोला तो देखा कि बगल से दीवार कटी हुई है, जिसमें से समान, और काउंटर में रखे पैसे निकाल लिया गया है। मौके पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अंबारी पुलिस चौकी ने शाम जानकारी मिलने तक 2 संधिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया और अन्य की तलाश जारी है।




