चाय विक्रेता ने इंजीनियरिंग छात्र को पीटा

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी
लखनऊ। सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर शाम एक चाय विक्रेता ने इंजीनियरिंग छात्र का सिर फोड दिया। इस मारपीट में घायल हुए छात्र को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। पुलिस का कहना है कि पीड़ित छात्र द्वारा तहरीर नही दी गई। जिसके चलते चाय विक्रेता के खिलाफ कोई कार्रवाई नही की गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कृष्णानगर थाना क्षेत्र की रूस्तम विहार कालोनी में रहने वाला निखिल नादरगंज स्थित सिपेट प्लास्टिक इंजीनियरिंग कालेज के पास चाय की दुकान लगाता है। बताया जाता है कि एक इंजीनियरिंग छात्र उसकी दुकान पर चाय पीता था। जिसका 143 रूपया उधार था। चाय विक्रेता का कहना है कि कई बार मांगने के बाद उसने उधारी का पैसा नही दिया। जबकि छात्र का कहना है कि उसने चाय विक्रेता को आनलाइन पेमेंट किया था। लेकिन उसने बताया कि उसके खाते में पैसा नही ट्रांसफर हुआ। जिसके चलते दुबारा पैसा भेजने के बाद वह अपने मोबाइल का स्क्रीनशॉट चाय विक्रेता को दिखाने गया था। लेकिन वहां पहुंचते ही चाय विक्रेता ने मारपीट शुरू कर दी।




