तहसील समाधान दिवस में उच्चाधिकारियों ने सुनी फरियादियों की शिकायतें

तहसील समाधान दिवस में उच्चाधिकारियों ने सुनी फरियादियों की शिकायतें
रहीमाबाद में नही थम रहा प्रापर्टी डीलरों द्वारा नगर निगम की भूमि पर अवैध कब्जा कर विक्रय का कारोबार
अर्जुन सिहँ / समग्र चेतना
बिजनौर लखनऊ । तहसील सरोजनीनगर समाधान दिवस पर सभी सम्बन्धित अधिकारियों व कार्मिकों की उपस्थित में सम्पन्न हुआ । तहसील समाधान दिवस में रहीमाबाद के सजीवन लाल व अन्य द्वारा की गयी शिकायत में ग्राम के ही गणेश प्रसाद यादव पुत्र हीरालाल यादव ने अपनी भूमि खसरा सँख्या—1065 की कृषि भूमि का विक्रय अनुबन्ध कदीर खाँन से किया है, और अपनी भूमि से सटी हुई नगर निगम की सरकारी भू—सम्पत्ति खसरा सँख्या—1072 जो सरकारी नाली के रुप में दर्ज है उसे अपने खेत में जे०सी०बी० से बराबर कराकर प्लाटिंग करके विक्रय कर रहे हैं ।
सजीवन लाल व अन्य का यह भी आरोप है कि हमारी बाग खसरा सँख्या—1098 की भूमि के भी कुछ अँशभाग का कब्जा पूर्व में कर रखा है । जिसकी कई बार पुलिस में शिकायत करने पर कार्यवाही सम्भव नही हो पायी है । नगर आयुक्त नगर निगम को भी नाली आदि के कब्जे की लिखित सूचना दी जा चुकी है, परन्तु किसी प्रकार की वैधानिक कार्यवाही जाँच प्रक्रिया में लम्बित है।
प्रभारी अधिकारी सम्पूर्ण समाधान दिवस में की गयी शिकायत पर प्रकरण की जाँच कर आख्या प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया है । इसी प्रकार से ग्राम के खलिहानों, चकरोड़ों व अन्य नगर निगम की भू—सम्पत्तियों पर जहाँ विगत कई वर्षों से प्रापर्टी डीलरों द्वारा करोड़ों की भू—सम्पत्ति पर अवैध कब्जा कर विक्रय किया जा रहा है, वहीं पर नगर निगम में ग्रामीणों द्वारा की गयी शिकायतों पर आँखमूद कर, मौन धारण करने व लेखपाल द्वारा प्रापर्टी डीलरों से साँठगाँठ करके अवैध कब्जा निर्माण की कार्यवाही न करना, इनकी आदत सी बन गयी है ।
नगर निगम में स्थाई रुप से तहसीलदार और कानूनगो के पद खाली होने से भी कार्यवाही की गति के लम्बित व विलम्ब होने से उक्त कब्जों वाली भूमि पर मकान आदि भी बन जाते हैं । परन्तु वर्षो व्यतीत होने के बाद भी अतिक्रमण कार्यवाही सम्भव नहीं हो पाती है ।
सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस सरोजनीनगर में 02-09-2023 को सम्पन्न हुए तहसील में प्राप्त शिकायतें इस प्रकार हैं जिसमें पुलिस को 10 शिकायतें 10 अवशेष, राजस्व 67 में 12 निस्तारित 55 अवशेष, शिक्षा और स्वाथ्य में 0 में 0 अवशेष, विकास में 05 में 05 अवशेष, समाज कल्याण 03 में व अन्य में 20 में 20 अवशेष कुल शिकायतें 105 में 93 अवशेष कार्यवाही के लिए सम्बन्धित को भेजी जा रही है ।




