बड़ी ही खूबशूरती से समस्याओं को सत्ता तक अपनी लेखनी से पहुंचाते हैं पत्रकार:सुनील दुबे

कांग्रेस नेता ने तमाम पत्रकारों को किया सम्मानित
राहुल तिवारी
लखनऊ। सरोजिनी नगर विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के भावी उम्मीदवार जनसेवक सुनील दुबे ने रविवार को पत्रकारों को सामाजिक मुद्दों एवं जन समस्याओं को उठाने हेतु उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दोपहर भोज पर आमंत्रित कर उन्हें कलम का स्मृति चिन्ह तथा अंग वस्त्र के रूप में साल देकर सम्मानित किया।
इस दौरान कांग्रेस नेता सुनील दुबे ने कहा आप सभी के प्रयास एवं सामाजिक मुद्दों तथा जनसमस्याओं को उठाने का ही नतीजा है कि सरकार समस्याओं की ओर ध्यान दे पाती है अधिकारियों के मनमानी पर अंकुश लग पाता है। उन्होंने कहा कि पत्रकार सामाजिक जनसमस्याओं को इतनी बेहतरी के साथ सत्ता के कानों तक पहुंचाते हैं इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं और उचित सम्मान के हकदार हैं।
इस अवसर पर हिन्दुस्तान अखबार के वरिष्ठ पत्रकार सुशील सिंह, दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार गुलाब सिंह राठौर, वरिष्ठ पत्रकार डाक्टर विश्राम प्रजापति, धर्मेन्द्र तिवारी, पत्रकार राहुल तिवारी, पत्रकार नीरज श्रीवास्तव, अभिलाष मिश्रा,पत्रकार सन्तोष उपाध्याय, पत्रकार, अशोक द्विवेदी, पत्रकार अकील अहमद, पत्रकार रामराज रावत, पत्रकार ज्ञानेंद्र, सहित तमाम पत्रकारो को कांग्रेस नेता सुनील दुबे ने सम्मानित किया।




