एसपी ने ली परेड की सलामी, पटलों का किया निरीक्षण

सीतापुर। जनपद में शुक्रवार को पुलिसकर्मियों को चुस्त और दुरुस्त रखने के लिए प्रत्येक सप्ताह परेड के साथ विभिन्न खेल-कूद के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसी कार्यक्रमो के तहत शुक्रवार को एसपी घुले सुशील चंद्रभान द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स पी.टी./ऑप्टिकल्स ग्राउंड पर शुक्रवार की पी.टी.परेड की सलामी ली गयी तथा निरीक्षण किया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन्स, प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस लाइन पुलिस बल तथा विभिन्न कार्यालयों में नियुक्त पुरुष व महिला पुलिसकर्मी व पुलिस अधीक्षक स्क्वॉड सम्मिलित हुए।
इसमें बाद लाइन में मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा स्वच्छ पी.टी. ड्रेस में वॉर्म अप करते हुए दौड़ लगायी गयी। इसके तत्पश्चात पी.टी. एक्सर्साइज, क्लाइबिंग, मंकी रोप, बैलेंसिंग, जंपिंग आदि विभिन्न क्रियायें की गयी। इस दौरान महिला पुलिस कर्मियों व पुलिस अधीक्षक स्क्वॉड ने भी सभी प्रेक्टिसिज में प्रतिभाग किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी पुलिस कर्मियों को स्वच्छता व शारीरिक स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने व विभिन्न परिस्थितियो में मानसिक व शारीरिक रूप से हमेशा तैयार रहने के दृष्टिगत समय समय पर प्रेक्टिसिज व शारीरिक फिटनेस बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही पुलिस लाइन्स क्वार्टर गार्द, स्टोर आदि का निरीक्षण कर सर्व संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।




