एसपी ने 10 अपराधियों का खोला आपराधिक रिकॉर्ड, सपा के एजेंट को उठा ले गई पुलिस, दर्ज थे कई आपराधिक मुकदमें

एसपी ने 10 अपराधियों का खोला आपराधिक रिकॉर्ड
आजमगढ़ । एसपी अनुराग आर्य ने शुक्रवार को हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी, अप्राकृतिक बलात्कार, एनडीपीएस, गोवध व धोखाधड़ी में संलिप्त 10 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली। जिसमें बिलरियागंज से तीन,गम्भीरपुर से एक, सरायमीर से दो, फूलपुर से दो, कोतवाली से एक, जहानागंज से एक अपराधी शामिल हैं। इन अपराधियों में बिलरियागंज थाना क्षेत्र के हसनपुर बाग निवासी बेलाल पुत्र एहरार, शेखूपुर निवासी अन्तोष गोड़ पुत्र त्रिवेणी गौड़, पांतिखुर्द निवासी संजय यादव पुत्र प्रदीप यादव, गंभीरपुर थाना क्षेत्र के छांऊ गांव निवासी अबू तालिब पुत्र युनुस उर्फ लालजी, सरायमीर थाना क्षेत्र के कौरागहनी निवासी दिलशाद पुत्र पप्पू उर्फ इरसाद और छित्तेपुर गांव निवासी रेहान पुत्र इसरार उर्फ नन्हे शामिल हैं। इसके अलावा फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के खानजहांपुर निवासी विनोद यादव और संजय यादव पुत्रगण लालबहादुर यादव, नगर कोतवाली क्षेत्र के जोधी का पुरा निवासी शुभम उपाध्याय पुत्र त्रिभुवन उपाध्याय और जहानागंज थाना क्षेत्र के नवापुरा खालसा निवासी इमरान पुत्र रिजवान की भी हिस्ट्रीशीट खोली गई |
सपा के एजेंट को उठा ले गई पुलिस, दर्ज थे कई आपराधिक मुकदमें :
आजमगढ़ के डीएवी इंटर कॉलेज में निकाय चुनाव की मतगणना के दौरान सपा के एजेंट को पुलिस पकड़ ले गई। एजेंट के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पकड़ा गया आरोपी मुबारकपुर नगर पालिका की मतगणना में सपा का एजेंट बनाया गया था।
डीएवी इंटर कॉलेज में नगर पालिका बिलरियागंज और नगर पंचायत जहानागंज की मतगणना चल रही है। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि सपा ने एक एजेंट बनाया है। जिसके खिलाफ 467, 468, 420, 427 कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है। पुलिस उसे पकड़ने गई तभी वह भागने लगा। वहां पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे धर दबोचा। इसके बाद सीओ सिटी उसे अपने साथ लेकर चले गए। बताया जा रहा है कि उक्त आरोपी शक्ति शाह मोहम्मदपुर का पूर्व प्रधान है |




