लाखों की लागत से हरौनी में लगीं सौर ऊर्जा स्ट्रीट लाइटे बनी शो पीस

तमाम शिकायतों के बाद भी बीडीओ व अन्य अधिकारी डालें हैं कान में उंगली
राहुल तिवारी
लखनऊ। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य द्वारा हरौनी में खराब पड़ी सौर ऊर्जा स्ट्रीट लाइटों को सही कराने के लिए बीडीओ व समाधान शिविर में कई बार पत्र देकर मांग की जा चुकी है पर उसके बाद भी अधिकारियों के कान में जूं तक नही रेंग रही है। सूत्रों का कहना है कि बीडीओ के पास सरोजनीनगर के साथ ही मोहनलालगंज का भी चार्ज है शायद इसिलिए वो पूरा समय व सरोजनीनगर की समस्याएं नहीं देख पाती है।
पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अतुल सिंह माखन ने बताया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में व बीडीओ से मिलकर उनके द्वारा सौर ऊर्जा लाइटें दुरुस्त कराने की मांग कई बार की गई लेकिन कोई सुनवाई नही हुई है। हरौनी गाँव निवासी व पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अतुल सिंह ” माखन ने शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायती पत्र देते हुए हरौनी गाँव सहित क्षेत्र में तमाम खराब पड़ी सौर ऊर्जा लाइटों की मरम्मत कराने की मांग की थी।
माखन द्वारा दिए गए शिकायती पत्र में बताया गया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा लगवाई गई सौर ऊर्जा लाइटे काफी वर्षों से खराब पड़ी है जो नही जल रही हैं। किसी की बैटरी खराब है तो तमाम लाइटों की बैटरी चोरी हो चुकी है। लाखों की लागत से लगी ये लाइटे आज सिर्फ शो पीस बनकर रह गईं हैं। इन लाइटों के बंद होने से लोगों को आवागमन में काफी समस्या हो रही है। उक्त शिकायत माखन सिंह ने तमाम बार खंड विकास अधिकारी सरोजनीनगर व पंचायत सचिव से भी की लेकिन कोई भी लाइटे सुधरवाने के लिए तैयार नहीं है। माखन ने कहा कि अगर ये सभी लाइटे सही हो जाये तो लोगों को काफी राहत मिलेगी।




