बन्थरा में अनियंत्रित कंटेनर की टक्कर से टूटे 11 हजार विधुत लाइन के कई खम्भे

दर्जनों गांवों की विधुत आपूर्ति ठप
राहुल तिवारी
लखनऊ। राजधानी के थाना क्षेत्र बन्थरा के नरायनपुर फतेहगंज मार्ग पर रामदासपुर गांव के समीप बीती रात एक अनियंत्रित कंटेनर ने विद्युत लाइन के एक खंभे में टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी कि उस खंभे के साथ-साथ करीब आधा दर्जन 11 हजार लाइन के दूसरे खंबे भी टूट गए, जिसके चलते खुरमपुर पावर हाउस से पोषित नरायनपुर फीडर की सप्लाई ठप गई जो कि दूसरे दिन गुरूवार को भी नहीं बहाल हो सकी।
टक्कर मारने के बाद कंटेनर चालक भागने की फिराक में था जिसको ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं बिजली आपूर्ति बाधित होने से ग्रामीण क्षेत्र के नारायणपुर, सैदपुर पुरही, सादुल्लानगर सहित दर्जनों गांवों के उपभोक्ताओं सहित किसान परेशान हुए। इस सम्बन्ध में अधिशासी अभियंता विधुत वितरण खंड सेस द्वितीय सुनील कुमार से बात की तो उन्होंने बताया अवर अभियंता खुरूमपुर द्वारा बन्थरा थाने में मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दे दी गई है जल्द ही विधुत सप्लाई भी बहाल करने का प्रयास चल रहा है ताकि उपभोक्ताओं व किसानों को जल्द ही लाइट मिल सके




