उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

बंथरा में तानाशाह एसडीओ का कारनामा: कनेक्शन बाप के नाम और एफआईआर दर्ज करा दी पत्रकार पुत्र के खिलाफ

पीड़ित पत्रकार ने सीएम योगी को पत्र लिखकर की ऐसे भृष्ट अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग

पत्रकार का आरोप कोई भी बकाया ना होने पर भी काट दी गयी उसकी बिजली

राहुल तिवारी/ समग्र चेतना

लखनऊ। बंथरा के गढ़ी चुनौटी निवास पत्रकार अजीत कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर क्षेत्रीय एसडीओ पर तानाशाही कर बेवजह उनका विधुत कनेक्शन काटे जाने की शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की है गढ़ी चुनौटी बंथरा निवासी ने बताया कि बीती 20 मई को क्षेत्रिय उपखण्ड अधिकारी परविंद यादव उनके गांव आये तथा उनके घर तथा टयूबेल की विद्युत आपूर्ति बिना किसी वजह से काट दी। पीड़ित पत्रकार ने बताया कि जब उन्होंने एसडीओ बिजली काटने का कारण पूंछा तो वे अभद्रता करने लगे। पत्रकार का कहना है कि उनके द्वारा लगातार विद्युत बिल का भुगतान किया जाता है।

पीड़ित का यह भी आरोप हैं कि उनके द्वारा कभी भी कोई विधुत कनेक्शन नहीं लिया गया है उनके घर पर जो कनेक्शन है वह उनके पिता सत्यवान सिंह तथा दादा स्व0 सहदेव सिंह के नाम ही है। इसके बावजूद दबंग उपखण्ड अधिकारी द्वारा जबरन उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज करा दी गयी। पीड़ित पत्रकार ने बताया कि उसके द्वारा एसडीओ परविंद यादव के विरूद्ध सत्य घटना पर अपने समाचार पत्र स्वतंत्र भारत में समाचार लिखा गया था उसी की खुन्नस में उपखण्ड अधिकारी व द्वारा बिना तथ्यों का सही पता लगाये उनके विरुद्ध ही एफआईआर करा दी गयी है जिससे वे मानसिक रूप से काफी परेशान हैं। उन्होंने सीएम योगी को भेजे गए पत्र में ऐसे गैर जिम्मेदार अधिकारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने व उनके विरुद्ध दर्ज फर्जी मुकदमे को वापस लिए जाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button
Close