क्या अब अधिकारी करेंगे सरोजनीनगर थाने के आरोपी दरोगा पर कार्रवाई

लखनऊ। एक महिला ने वायरल वीडियो में एक दरोगा पर बेवजह घर से उठाने का आरोप लगाया है। महिला ने आरोप लगाया कि दरोगा बिना किसी अपराध के बेवजह घर से उसे बिना महिला पुलिस के जबरन अपनी कार में उठा लाया और 4 घंटे तक पुलिस चौकी में बिठाकर उससे अभद्रता करने के साथ ही अश्लील बातें करते हुए डराया धमकाया। सूत्रों का कहना है कि सरोजनीनगर पुलिस मंगलवार रात किसी चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए सरोजनीनगर के ही एक युवक को पकड़ कर डालीगंज स्थित उसके भाई के घर दबिश देने गई थी। तभी वहां से युवक मौका पाकर फरार हो गया।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में महिला का कहना है कि फरार हुआ युवक उसका भाई था। जिसके भागने के बाद पुलिस काकोरी स्थित महिला के घर पहुंची और बिना महिला पुलिस के ही उसे कार में बिठा लाई। महिला ने वायरल वीडियो में कहा है कि जिस कार से पुलिस उसे लाई है, उसमें दो दरोगा और दो सिपाही थे। महिला ने आरोप लगाया कि इसमें से एक दरोगा सरोजनीनगर के हाइडिल चौकी इंचार्ज अमरेश है। जो अपनी कार में बिठाकर उसे हाइडिल चौकी ले आया। जहाँ रास्ते में दरोगा ने उसके साथ अभद्रता करने के अलावा उसे काफी डराया धमकाया। उसका आरोप है कि दरोगा ने कहा कि अगर अपने भाई को नहीं पकड़वाओगी, तो तुम्हारे पति को जेल भेज देंगे।
महिला का आरोप है कि चौकी पर काफी देर तक डराने धमकाने के बाद जब अधिकारियों से शिकायत करने की भनक लगी, तो दरोगा ने दलालों को लगा कर उससे सुलह समझौता करने के लिए उस पर दबाव बनाया। साथ ही दरोगा ने महिला के पति को एक हजार रुपये देकर उसे चुप रहने की हिदायत दी और बाद में छोड़ दिया। वहीं महिला द्वारा यह भी बताया जा रहा है कि दरोगा पीड़िता को बार बार फोन करके धमका रहा कि अपने बयान बदल दो।
पीड़ित महिला ने पुलिस आयुक्त लखनऊ व डीसीपी मध्य से की दरोगा के करतूत की शिकायत दरोगा ने पीड़ित पत्नी के पति को फोन करके बयान बदलने की दी धमकी दरोगा ने किया डीसीपी मध्य से अपना जुर्म कबूल क्या अब अधिकारी करेंगे सरोजनीनगर थाने के आरोपी दरोगा पर कार्रवाई??
रिपोर्ट राहुल तिवारी ब्यूरो लखनऊ




