उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

सरोजनीनगर ने दिया प्रदेश की न्यायिक सेवा में एक और जज

सरोजनीनगर ने दिया प्रदेश की न्यायिक सेवा में एक और जज

भाजपा नेता सुभाष पासी सहित कई लोगों ने दी बधाई

समग्र चेतना ब्यूरो

लखनऊ । बन्थरा के भटगांव के निवासी अमन दीप पासी ने उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा की परीक्षा पास कर जज बन गए उन्होंने पहले प्रयास में ही यह सफलता हासिल की और अपने गाँव क्षेत्र का नाम भी रोशन किया|

भाजपा नेता सुभाष पासी ने अमन दीप के घर पहुँच मिठाई खिलाकर बधाई दी| बधाई देने वालों में संदीप रावत, बच्चू लाल रावत, नरेंद्र रावत कमलेश रावत आदि मौजूद थे|

Related Articles

Back to top button
Close