भारतीय नागरिक परिषद द्वारा द्वारा किया गया विशिष्ट पत्रकार सम्मान का आयोजन

केन्द्रीय मंत्री व विधायक ने किया पत्रकारों को सम्मानित
राहुल तिवारी
लखनऊ! गांधी जयंती के अवसर पर भारतीय नागरिक परिषद के तत्वाधान में क्षेत्र के बैंकट हॉल में विशिष्ट पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया समारोह के आयोजन का संचालन महामंत्री रीना त्रिपाठी द्वारा किया गया। रीना त्रिपाठी द्वारा समारोह में शामिल मुख्य अतिथि केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास मंत्री कौशल किशोर और सरोजिनी नगर विधायक डॉक्टर राजेश्वर सिंह को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इतिहास केवल कुछ घटनाओं का विवरण मात्र नहीं है। उससे सबक हमें भविष्य की रोशनी भी दिखाते हैं ताकि हम नई शुरुआत कर सकें। किसी राष्ट्र के इतिहास में ऐसे क्षण आते हैं जो घटनाचक्र को हमेशा के लिए बदल देते हैं।
भारत के स्वाधीनता संघर्ष में ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ नि:संदेह ऐसा ही एक पड़ाव था जिसने आजादी के अभियान की काया ही पलट दी। इसने आजादी के संघर्ष को गति देने के साथ ही पूरे देश को एकजुटता के धागे में पिरोने का काम किया। जिस तरह से देश को आजादी दिलाने में भारत छोड़ो आंदोलन का नारा देकर लोगों ने एकजुटता दिखाते हुए देश को आजाद कराया आज भारत देश में नशे की प्रवृत्ति हावी है जिससे देश खोखला हो रहा है ।
उन्होंने लोगों को संकल्प दिलाया कि भविष्य में उनका परिवार नशा मुक्त होकर देश और समाज के लिए उत्थान का काम कर सके विधायक डॉक्टर राजेश्वर सिंह ने इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब दुनिया युद्ध की विभीषिका के साये में थी तब शांतिदूत बनकर उभरे महात्मा गांधी अहिंसा के सिद्धांत के प्रति समर्पित रहे और 8 अगस्त, 1942 की शाम को मुंबई के ग्वालिया टैंक मैदान से देशवासियों के लिए ‘करो या मरो’ का नारा दिया।
अब यही मैदान अगस्त क्रांति मैदान कहलाता है। अहिंसक संघर्ष को लेकर उनकी अपील ने देशवासियों पर जादुई असर किया। देश में हर तबके के लोग इस आंदोलन से जुडे़ और उन्होंने निर्मम विदेशी शासन खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की।
भारत से ब्रिटिश शासन की समाप्ति को लेकर महात्मा की अपील ने राष्ट्रीय पुनर्जागरण में अप्रत्याशित भूमिका निभाई। साथ ही उन्होंने पत्रकारों की सुरक्षा के लिए विधानसभा में बात रखने को कहा कि महाराष्ट्र के तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी पत्रकारों की सुरक्षा की गारंटी दी जाए। उन्होंने महामंत्री रीना त्रिपाठी को बधाई देते हुए कहा कि पत्रकारों के इस विशाल समारोह का आयोजन सरोजनी नगर क्षेत्र में ऐतिहासिक पल साबित हुआ और भविष्य में भी ऐसे समारोह का आयोजन करते रहना चाहिए।
वहीं मुख्य वक्ता के तौर पर बोलते हुए वरिष्ठ पत्रकार प्रभात रंजन दीप ने कहा कि आज पत्रकारिता संकट मे है इसके लिए कोई एक सरकार या या कोई एक विषय कालखंड जिम्मेदार नहीं है अगर कोई व्यक्ति किसी खास सरकार या किसी खास कालखंड पर इसका दोष मड़ता है तो यह बेइमानी है इस मौके पर मुख्य अतिथियों द्वारा समारोह में मौजूद पत्रकारों को अंग वस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में शिव शंकर सिंह चौहान, राजेश सिंह चौहान ,पवन कुमार सिंह, शिव कुमार सिंह चौहान, विरेंद्र कुमार रावत, सांसद प्रतिनिधि प्रवीण अवस्थी, प्रवीण तिवारी, राजवीर सिंह, अजय द्विवेदी, जितेंद्र सिंह गुर्जर, निखिल त्रिपाठी, सुमन दुबे,पार्षद राम नरेश रावत समेत अन्य विशिष्ट जन मौजूद रहे।



