उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊसमग्र समाचार

मिट्टी से ओवरलोड डम्फरो ने लाखो रुपए से बनी सड़कों की उड़ाई धज्जियां

मिट्टी से ओवरलोड डम्फरो ने लाखो रुपए से बनी सड़कों की उड़ाई धज्जियां

प्रशाशन मौन

खनन के दौरान एनजीटी के नियमों को किया दरकिनार

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

लखनऊ।सरोजनीनगर तहसील के भटगांव, रसूलपुर मे हो रहे मनमानी तरीके से मिट्टी खनन को लेकर क्षेत्र के लोग परेशान है। इस मार्ग पर मिट्टी से ओवरलोड डंपर फर्राटा भर रहे है जिससे सड़कें भी जर्जर होती जा रही हैं। इससे लोगों को आवाजाही में खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इसको लेकर यहां के लोगों में खासी नाराजगी है। लोगों का कहना है कि इस बारे में संबंधित विभाग के अधिकारियों को कई मर्तबा अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अभी तक नतीजा सिफर ही रहा है।

प्रधान का कहना है कि डीआरडीओ के निर्माण में ठेकेदार मानक से ज्यादा खुदाई कर रहे हैं। मानक 4-5 फीट गहराई का है, जबकि खेत को खोदकर तालाब बनाए दे रहे हैं। वहीं, ओवरलोड डंपरों के दौड़ने से सड़कें जर्जर हो जा रही हैं। जेसीबी से खुदाई के दौरान पास की भूमि का चिन्हांकन भी मिट रहा है जिसके चलते आपसी रंजिश हो रही है। क्षेत्र मे तनाव की स्थिति बनी रहती हैं।

प्रधान ने बताया की जिलाधिकारी और उप जिलाधिकारी के साथ आईजीआरएस मुख्यमंत्री के पोर्टल पर भी किया है। मिट्टी खनन कर रहे ठेकेदारों द्वारा की धांधली पर रोक लगाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन आज तक कार्रवाई नहीं हुई। इलाकाई लोगों की मांग है कि अवैध खनन और ओवरलोड डंपरों के फर्राटा भरने पर अविलंब रोक लगाई जाए।

Related Articles

Back to top button
Close