उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊसमग्र समाचार

दबंग ने दी पत्रकार को जाने से मारने की धमकी, रिपोर्ट दर्ज

दबंग ने दी पत्रकार को जाने से मारने की धमकी, रिपोर्ट दर्ज

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

लखनऊ। बंथरा थाना क्षेत्र में एक हिन्दी दैनिक अखबार (राष्ट्रीय सहारा नही) के क्षेत्रीय संवाददाता ने गांव के ही रहने वाले दबंग युवक पर जान से मार देने की धमकी देने का आरोप लगाया है। स्थानीय पुलिस पीड़ित तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज मामले की मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।

थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में रहने वाले इदरीश खान एक हिन्दी दैनिक समाचार पत्र में सरोजनीनगर से समाचार संकलन का काम करते है। इदरीश ने बंथरा पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि रसूलपुर गांव के रहने वाले अर्पित उर्फ टेरा ने शनिवार की शाम तकरीबन आठ उन्हें अपने मोबाइल नम्बर 9129609541 से फोन किया और गंदी-गंदी गालियां देने लगा। पीड़ित ने जब इसका विरोध किया तो अर्पित ने कहा कि तुम बहुत बड़े पत्रकार बनते हो।

किसी दिन तुमको जान से मार कर फिर जेल चला जाऊंगा। पीड़ित का कहना है कि अर्पित कई बार पहले जेल जा चुका है वह बहुत दबंग किस्म का इंसान है। यही नही पीड़ित का आरोप है कि आरोपी अर्पित ने उसे गांव में भी न रहने देने की धमकी दी है। पीड़ित तहरीर पर स्थानीय पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी है।

Related Articles

Back to top button
Close