शनिवार को आयोजित होगा वार्षिकोत्सव, रास नृत्य कार्यक्रम का आयोजन

शनिवार को आयोजित होगा वार्षिकोत्सव
रामपुर मथुरा/सीतापुर। शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत कस्बा बहादुरगंज में संचालित बालाजी जूनियर हाई स्कूल में विगत वर्षों की भांति इस बार भी वार्षिकोत्सव कार्यक्रम 29 अप्रैल दिन शनिवार को शाम 07 बजे से आयोजित कर रहा है। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में संगीतमय वंदनाएं, एकांकी , हास्य प्रहसन, कव्वाली भाव नृत्य, शिव तांडव एवं राधा कृष्ण की सुंदर और मनोरम झांकी आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए जाएंगे।
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजेश वर्मा सांसद लोकसभा सीतापुर, पवन सिंह चौहान सदस्य विधान परिषद सीतापुर तथा विशिष्ट अतिथि ज्ञान तिवारी विधायक सेउता, आशा मौर्य विधायक महमूदाबाद तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष रमेश बाजपेई चेयरमैन सीता ग्रुप ऑफ एजुकेशन समेत क्षेत्र के वरिष्ठ जन उपस्थित होंगे। उक्त वार्षिकोत्सव से संबंधित जानकारी संस्थान के प्रधानाचार्य बृजेश शुक्ला दी।
रास नृत्य कार्यक्रम का आयोजन
सीतापुर। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से कर्तव्य शिला महिला एवं बाल विकास संस्थान ने आस्था मीनू सिलाई कढ़ाई स्कूल, मछरेहटा के प्रांगण में रास नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया। उक्त कार्यक्रम में ग्राम प्रधान ग्राम प्रधान मनोज कुमार रावत, समाज सेवक फलेश बाजपेई, संजय शर्मा, द्वारा किया गया। अतिथियों को संस्था के अध्यक्ष आरके चौरसिया ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम का मंच संचालन फलेश बाजपेई द्वारा किया गया।
कार्यक्रम रास नृत्य कलाकार वीरेंद्र कुमार, हरीश कुमार ऋषभ, तनु वर्मा, नेहा वर्मा, कंचन आनंद, कंचन कश्यप, नीतू मौर्या एवं आस्था मीनू सिलाई कढ़ाई स्कूल के बच्चों के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां प्रस्तुत किया रोली शुक्ला, कोमल, महक, शिखा, संजना सुनीता आदि ने कंचन आनंद ने उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया। संस्था के अध्यक्ष आर.के.चौरसिया ने बताया कि संस्था ने मछरेहटा जनपद सीतापुर में विभिन्न ब्लाकों में विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का संचालन किया गया है।




